scriptइस दिवाली 4 ग्रह बना रहे हैं ‘ज्योतिषीय महायोग’ की दशा, इन लोगों से प्रसन्न हो सकती हैं ‘धनलक्ष्मी’ | Diwali 4 planets are creating the condition of 'astrological great yog | Patrika News

इस दिवाली 4 ग्रह बना रहे हैं ‘ज्योतिषीय महायोग’ की दशा, इन लोगों से प्रसन्न हो सकती हैं ‘धनलक्ष्मी’

locationइंदौरPublished: Oct 27, 2021 04:43:05 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

इन दोनों योग में महालक्ष्मी धनवर्षा करेगी। गुरु-शनि दोनों ही ग्रह शनि की राशि मकर में शुभता के साथ स्थिरता प्रदान करेंगे…..

gettyimages-102350291-170667a.jpg

Diwali

इंदौर। इस वर्ष तिथियों की कुछ विचित्र स्तिथियां निर्मित हो रही हैं। हालांकि पंच दिवसीय दीप पर्व इस वर्ष पूरे पांच दिनों का ही होगा। 2 नवंबर मंगलवार को धनत्रयोदशी से दीप पर्व का आगाज होगा, जो 6 नवंबर को भाईदूज के साथ समाप्त होगा। दीप पर्व ‘पर्व कालीन’ तिथियों में ही मनाया जाता है। दो नवंबर, मंगलवार को द्वादशी दोपहर सुबह 11.13 तक है। इसके बाद में त्रयोदशी प्रारंभ होगी, जो 3 नवंबर बुधवार को सुबह 9.02 मिनट तक रहेगी।

अतः 2 नवंबर, मंगलवार को प्रदोष में धनतेरस, काल यमदीपदान, शिवरात्रि व भौम प्रदोष के पर्व मनेंगे। साथ ही धन्वंतरि जयंती का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा। 3 नवंबर, बुधवार को सुबह 9.02 बजे तक तेरस व बाद में चतुर्दशी लगेगी । रूप चतुर्दशी पर्व 3 नवंबर को ही मनेगा । यह पर्व अरुणोदय से पूर्व मनाया जाता है।

धर्मशास्त्रीय विषयों के आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया, वर्ष 2019 व वर्ष 2020 में भी कुछ ऐसी ही स्थितियां बनी थीं। धर्मशास्त्रीय मानक ग्रंथ निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु व अन्याय ग्रन्थों की मान्यता है कि जिस दिन सूर्यास्त के बाद एक घड़ी अधिक तक अमावस्या तिथि रहे उस दिन दीपावली मनाई जाती है। इस वर्ष 4 नवंबर गुरुवार को सूर्योदय से रात 2.44 बजे तक अमावस्या तिथि रहेगी। अतः 4 नवंबर गुरुवार को स्थिर लग्न सिंह भी अमावस्या तिथि में रहेगा, जो भगवती लक्ष्मी की स्थिरता बनाए रखेगा।

खास ज्योतिषीय योग-संयोग

4 नवंबर को चित्रा – स्वाति नक्षत्र, प्रीति- आयुष्मान योग, तुला राशि का चंद्रमा, तुला राशि का सूर्य व तुला राशि का ही बुध व मंगल होगा। सुख सुविधा का अधिपति शुक्र अपनी राशि तुला में रहेंगे। ग्रहों का राजा सूर्य, सेनापति मंगल, राजकुमार बुध व मन का प्रमुख कारक चंद्रमा माना जाता है। ये चारों ग्रह विशेष ज्योतिषीय महायोग बना रहे हैं। चंद्र व मंगल मिलकर लक्ष्मी-नारायण योग बनाएंगे, वहीं सूर्य व बुध का बुधादित्य योग बनेगा। इन दोनों योग में महालक्ष्मी धनवर्षा करेगी। गुरु-शनि दोनों ही ग्रह शनि की राशि मकर में शुभता के साथ स्थिरता प्रदान करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x851zg1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो