scriptMovie songs on Diwali 2017- दिवाली पर धूम मचा देने वाले गानें | Diwali Songs Lyrics Diwali Bollywood Songs Lyrics 2017 | Patrika News

Movie songs on Diwali 2017- दिवाली पर धूम मचा देने वाले गानें

locationइंदौरPublished: Oct 10, 2017 03:27:29 pm

दिवाली पर धूम मचा देने वाले गानें

Diwali Songs

diwali songs 2017

इंदौर. भारत की भूमि दिवाली पर कई रंगों से सज जाती है। दिवाली कोई एक दिन का त्योहार नहीं बल्कि पांच दिन का त्योहार होता है जिसे लोग धूमधाम से मनाते हैं। इस त्योहार पर लोग खूब तैयारियां करते हैञ पूरा भारत देश ही ऐसी रौनक सा खिल उठता है कि मानो रात में दिन हो गया हो। इंदौर शहर भी दिवाली के रंग में डूब चुका है। इतना भव्य और सुंदर की जैसे कि शहर ने लाईटों से बनीं सुंदर कोई चुनर ओढ रखा हो। हमने इंदौर शहरवासियों से जानने की कोशिश की तो पता चला कि दिवाली की तैयारियों में गाने भी अहम माने जाते हैं। यह गानें कुछ पुराने तो कुछ नए हैं। पर गानों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। हम भी आपको बताते हैं वो गानों की लिस्ट जिसे दिवाली के समय खूब सुनें जाते हैं।
Movie: HOME DELIVERY
Singers: SUNIDHI CHAUHAN
VAISHALI, SURAJ
Lyrics: VISHAL DADLANI
Music By: VISHAL SHEKHAR
Year: 2005

ये दिन जहां में हर कहीं भर दे रोशनी उसी के प्यार की दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे रुत लाये आज ख़ुशियों की.. मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली…
Movie: Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya
Lyrics: Sudhakar Sharma
Music: Himesh Reshammiya
Singers: Alka Yagnik, Shaan, Udit Narayan, Kumar Sanu, Sneha Pant
Year: 2001

मेरे सजना फटाका फूटने वाला है (दे ताली)
आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली
तेरे कंगने ने दिल धडक़ाया है
लगे सजना मेरा आज पगलाया है
तेरा श्रृंगार लाया बहार आया रे
आया तुझपे हमको प्यार मर्दों का क्या,
बेदर्दों का क्या जानो तुम क्या होता है
प्यार क्यूं भला हम करे तुमपे ऐतबार
Movie: Khazanchi
Singer: Shamshad Begum
Lyrics: Wali Sahab
Music: Ghulam Haider
Year: 1941

दिवाली फिर आ गई
सजनी दीवाली फिर आ गई
सजनी हां हां मन का दीप जलालें
हां हां मन का दीप जलालें
दीवाली फिर आ गई सजनी
आमत के यूं दीप जलाएं क्यूं आकाश के तारे
आमत के यूं दीप जलाएं क्यूं आकाश के तारे
Movie: Stage
Music: Husnlal Bhagatram
Lyrics: Sarshar Sailani
Singer: Asha Bhosle
Year: 1951
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
जैसे तारों की घर में बारात आ गयी
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
जैसे फूल के चेहरे पे रंग आ गया
जैसे कलियों को हंसने का ढंग आ गया
जैसे दुल्हन नसीहत से शर्मा गयी
जगमगाती दिवाली की रात आ गयी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो