Work from home fraud: वर्क फ्राम फ्राम होम का आफर मिले तो विश्वास न करें, यह खबर पढ़ ले....
Work from home fruad: युवती से वर्क फ्राम होम में अ'छी कमाई का झांसा देकर करीब ढ़ाई लाख की ठगी कर ली गई। प्रतिष्ठित शापिंग साइड्स का नाम लेकर आरोपियों ने युवती को झांसे में लेकर राशि हड़पी।
इंदौर
Published: February 20, 2022 11:24:36 pm
फरियादी का अकाउंट ब्लॉक हुआ तो पुलिस को शिकायत कर दी थी। बाद में पुलिस ने लेन-देन का पूरा हिसाब लेकर जांच की। करीब छह महीने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लसूडिय़ा पुलिस ने अनुजा अग्रवाल निवासी तिरुपति पैलेस कॉलोनी की शिकायत पर मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती के मोबाइल पर 2& अगस्त 2021 को अमेजन मॉल के नाम से वाट्सऐप पर मैसेज आया और घर से काम कर कमाई करने की बात कहीं गई थी। युवती ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो दूसरी ओर से बताया गया कि वे अमेजन व फ्लिपकार्ट कंपनी से है। प्रतिष्ठित कंपनियों की नाम लेने से युवती ने विश्वास कर लिया। फिर एक नंबर टेलीग्राम पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा। फरियादी ने रजिस्ट्रेशन करा लिया तो फिर पहला टास्क देते हुए एक नंबर पर 200 रुपए का रिचार्ज करने पर &70 रुपए मिलने की जानकारी दी। फरियादी ने 200 का रिचार्ज किया तो उनके अकाउंट में &70 रुपए आ गए। इसके बाद उन्हें कई टास्क दिए और अलग अलग नंबरों पर राश जमा कराई गई। ई वालेट व नेट बैकिंग के जरिए अलग अलग करीब 1 लाख 64 हजार रुपए जमा करवा लिए लेकिन कुछ वापस नहीं मिला। फिर कहा गया कि आखिरी बार 77 हजार रुपए और देना होंगे उसके बाद पूरा पैसा वापस आ जाएगा। उन्होंने यह राशि भी दे दी। चार दिन में उनसे यह सारा पैसा ले लिया गया और जब राशि वापस मांगी तो उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। जांच के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Work from home fraud: वर्क फ्राम फ्राम होम का आफर मिले तो विश्वास न करें, यह खबर पढ़ ले....
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
