scriptVIDEO : मनमाफिक न आए परिणाम तो खुद करें अपना मूल्यांकन | Do not get your results self | Patrika News

VIDEO : मनमाफिक न आए परिणाम तो खुद करें अपना मूल्यांकन

locationइंदौरPublished: May 15, 2019 02:53:12 pm

एजुकेशन एक्सपर्ट डॉ. स्निधा भट्ट ने कहा सोचें कि कहा हुई गलती

INDORE

VIDEO : मनमाफिक न आए परिणाम तो खुद करें अपना मूल्यांकन

इंदौर. बुधवार को एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं ऐसे में कईयों का परिणाम मन मुताबिक आया हैं तो किसी का रिजल्ट अच्छा नहीं आया भी आया होगा लेकिन इससे परेशान होने की जरुरत नहीं है। रिजल्ट चाहे जो हो उसे एक्सेप्ट करें और आगे बढ़े। आगे बढऩा ही जिंदगी हैी। किसी तरह का कोई घातक कदम उठाने का विचार भी अपने मन में न आने दें क्योंकि जिंदगी दोबारा नहीं मिल सकती है लेकिन रिजल्ट को बेहतर बनाने के मौके बहुत आएंगे।
पत्रिका ने एजुकेशन एक्सपर्ट डॉ. स्निधा भट्ट ने कहा बारहवीं कक्षा में पास होने के बाद कॉलेज लाइफ शुरू हो जाती है इसलिए बारहवीं में खासतौर पर अच्छे परिणाम लाने का प्रयास करें लेकिन हम केवल प्रयास ही कर सकते हैं इसलिए जैसा हम चाहते हैं वैसा परिणाम यदि न आए तो ये सोचें कि कहीं न कहीं हमसे किसी तरह की चूक हुई होगी इसलिए स्वयं का मूल्यांकन करें और आगे और भी बेहतर प्रयास करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो