scriptडॉक्टर बताएंगे अपनी कहानी, कैसे छोड़ी सिगरेट और तंबाकू | Doctor will tell his story, how to quit smoking and tobacco | Patrika News

डॉक्टर बताएंगे अपनी कहानी, कैसे छोड़ी सिगरेट और तंबाकू

locationइंदौरPublished: May 25, 2019 11:14:08 am

Submitted by:

Lakhan Sharma

– इंडियन मेडिकल एसोसिएशन करेगा सम्मान
 

Prostate

Prostate

इंदौर।
३१ मई को वल्र्ड नो टोबेको डे है। इसके चलते कल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एक कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें ऐसे डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा जो पहले सिगरेट पीते थे या तंबाकू का सेवन करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने ये छोड़ दिए। क्या कारण रहे और कैसे तंबाखू छोड़ी जा सकती है इस पर भी एसोसिएशन कैंसर और तंबाकू नियंत्रण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप आचार्य प्रेजेंटेशन देंगे।

लंबे समय से कैंसर के निदान और तंबाकू को जड़ से खत्म करने के लिए डॉ. आचार्य काम कर रहे हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ सरकारी डॉक्टर होने के बावजूद डॉ. आचार्य अब तक कई लोगों की तंबाकू व सिगरेट छुड़वा चुके हैं। शहर में कल आईएमए की इंदौर यूनिट के बैनर तले यह कार्यक्रम किया जा रहा है। आईएमए सचिव डॉ. ब्रजबाला तिवारी ने बताया कि कल सुबह होटल क्रॉउन पैलेस के हॉल में यह कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें कई ऐसे डॉक्टर शामिल होंगे जो पहले तंबाकू या सिगरेट का सेवन करते थे, लेकिन जिंदगी में कुछ ऐसे क्षण आए जब उन्होंने प्रण लिया कि वे तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और उन्होंने तंबाकू छोड़ दी। इसके चलते हमने ऐसे डॉक्टरों को आमंत्रित किया है। हम उनका सम्मान भी करेंगे। डॉ. आचार्य ने बताया कि मैं देश विदेश में इस विषय पर बात रखने जाता हूं। कई ऐसे मामले देखे गए जिनमें लोग आसानी से तंबाकू छोड़ सकते हैं। इसलिए हमने कल होने वाले कार्यक्रम को इसी थीम पर रखा है कि तंबाखू को कैसे छोड़ा जा सकता है। इसके लिए ३० मई को दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम भी करने जा रही है। वहीं ३१ मई को शाम को गांधी हॉल से राजबाड़ा तक जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो