ईडी की सर्चिंग में मिली २५० करोड़ की संपत्तियों के दस्तावेज और 91.21 लाख
इंदौरPublished: May 12, 2023 10:32:04 pm
सुरेंद्र संघवी-प्रतीक संघवी से घंटो हुई पूछताछ, आज दो अन्य को बुलाया


ईडी की सर्चिंग में मिली २५० करोड़ की संपत्तियों के दस्तावेज और 91.21 लाख
इंदौर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। सुरेंद्र संघवी व बेटे प्रतीक संघवी को अपने ऑफिस में तलब कर अफसरों ने घंटों पूछताछ की। ईडी ने करीब 250 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध रूप से अर्जित अचल संपत्तियों का विवरण व उनसे जुड़े दस्तावेज के साथ ही करीब 91.21 लाख रुपए नकद भी जब्त किए है।