इंदौर

सुबह कुत्ते ने काट लिया, दोपहर में गाड़ी चलाते समय रोटरी से टकराया युवक और हो गई मौत

लसूडिय़ा इलाके का मामला
-कुत्ते के काटने के बाद गाड़ी चलाते समय चक्कर आने से हुआ हादसा

इंदौरJan 23, 2020 / 01:24 pm

रीना शर्मा

सुबह कुत्ते ने काट लिया, दोपहर में गाड़ी चलाते समय रोटरी से टकराया युवक और हो गई मौत

इंदौर. लसूडिय़ा इलाके में रोटरी से टकराकर घायल होने पर युवक की मौत हो गई। सुबह उसे कुत्ते ने काट लिया था। गाड़ी चलाते समय चक्कर आने पर हादसा हो गया।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया, मंगलवार दोपहर बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे की रोटरी से टकराकर बबलू पिता दया (25) निवासी स्कीम 78 घायल हो गया था। उसे 108 एम्बुलेंस से एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। बुधवार सुबह बबलू की मौत हो गई। भाई जगदीश ने बताया मंगलवार सुबह बबूल को कुत्ते ने काट लिया था। कुछ देर बाद गाड़ी लेकर वह काम पर चला गया। दोपहर में जगदीश को गाड़ी की जरूरत थी तो उसने फोन कर बुलाया था। जगदीश पीपलियाहाना पर रहता है। गाड़ी देने के लिए जाते समय अचानक उसे चक्कर आए तो गाड़ी रोटरी से टकरा गई। इसी में उसकी जान चली गई। बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम हुआ। उसके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। परिवार मूल रूप से बालसमुंद का रहने वाला है। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए वहीं ले गए। लसूडिय़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Home / Indore / सुबह कुत्ते ने काट लिया, दोपहर में गाड़ी चलाते समय रोटरी से टकराया युवक और हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.