scriptVIDEO: साड़े चार महीने बाद खुली खजराना की दान पेटियां, भक्तों को बुलाना पड़ा गिनने | donation boxes of Khajrana were opened, devotees call to counting | Patrika News

VIDEO: साड़े चार महीने बाद खुली खजराना की दान पेटियां, भक्तों को बुलाना पड़ा गिनने

locationइंदौरPublished: Jul 01, 2020 03:55:35 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

खजराना श्रीगणेश मंदिर की खोली दान पेटियां

khajrana_ganesh_ji.png

इंदौर। विश्व प्रसिद्ध खजराना श्रीगणेश मंदिर में 1 जुलाई को दान पेटिंया खोली गई। कोरोना के चलते मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिये तीन महीने पहले बंद क दिया गया था। उसके बाद से केवल पुजारी लोग ही नियमित पुजन अर्चना कर रहे थे। आज जब मंदिर प्रबंधन ने दान पेटियां खोली तो दान की राशि को गिनने के लिये लोगों को भी बुलाना पड़ा।

पिछली बार मंदिर की दान पेटियां 10 फरवरी को खोली गई थी। उसके बाद कोरोना संकट के चलते 21 मार्च को शाम 5 बजे से मन्दिर श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिया गया था। कोरोना का हॉटस्पॉट बना इंदौर शहर, अब धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है। खजराना मंदिर में भी श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। मंदिर प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन करने की व्यवस्था की है, जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके।

 

देखें वीडियो…

https://youtu.be/3r_RxrLSjyM
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो