scriptड्रेगन बोट वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू | Dragon boat championship | Patrika News

ड्रेगन बोट वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू

locationइंदौरPublished: Nov 19, 2019 11:46:51 am

Submitted by:

Anil Phanse

बिलावली तालाब पर बनाया जा रहा वाटर स्पोट्र्स स्टेडियम

ड्रेगन बोट वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू

ड्रेगन बोट वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारियां शुरू

इन्दौर। अगले वर्ष शहर में हो रही ड्रेगन बोट वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है और इस स्पर्धा के लिए बिलावली तालाब पर लगभग 4 करोड़ की लागत से वाटर स्पोट्र्स का स्टेडियम भी बनाया जा रहा है। स्टेडियम के निर्माण का भूमिपूजन प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी महापौर मालिनी गौड़, निगम आयुक्त आशीष सिंह तथा जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा के आतिथ्य में किया गया। यहां पर खिलाडिय़ों को उच्च स्तर की सुविधाएं मिले, इसीलिए स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जा रहा है। स्पर्धा में 42 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे और यह शहर का अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। खेल मंत्री पटवारी ने कहा कि शासन की ओर से हम यहां ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। वहीं महापौर ने कहा कि शहर में यादगार मेजबानी होगी। इस दौरान मप्र कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन अध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़, संयोजक योगेंद्रसिंह राठौर, भारतीय संघ के बलवीरसिंह कुशवाह व प्रशांत कुशवाह भी मौजूद थे।
भव्य स्तर पर होगी फुटबॉल स्पर्धा
सेन्ट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 8 से 22 दिसंबर तक नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। स्पर्धा का लगातार 25वां वर्ष है और इसे इस बार भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। कई नामी टीमों को आमंत्रित किया गया है और नेहरू स्टेडियम के मैदान को संवारने का काम भी प्रारंभ हो गया है। सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो