गौराकुंड चौराहे से अहिल्यापुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लोगों के घर नलों में गंदा पानी आ रहा है। इसको लेकर क्षेत्रीय जोनल ऑफिस पर जलप्रदाय विभाग के इंजीनियरों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर अहिल्यापुरा के रहवासियों ने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को गंदे पानी आने की समस्या से अवगत कराया। इस पर उन्होंने निगम के जिम्मेदार अफसरों से बात कर समस्या का समाधान करने का कहा। बावजूद इसके गंदे पानी की समस्या दूर नहीं हुई और आज सुबह क्षेत्रीय लोगों ने नल में आए गंदे पानी को बाल्टियों में भरकर प्रदर्शन व हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पूर्व विधायक गुप्ता भी अहिल्यापुरा पहुंच गए और मौके पर निगम जलप्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव एवं ड्रेनेज विभाग के कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता को बुलवाया। दोनों अफसर अपनी साथ टीम को लेकर मौके पर जैसे ही पहुंचे वैसे ही लोगों ने उनका घेराव कर दिया। साथ ही पूर्व विधायक गुप्ता ने भी समस्या का हल न होने पर नाराजगी जाहिर की।
ड्रेनेज लाइन निकली चौक
अहिल्यापुरा में गंदा पानी आने की समस्या को जानने के लिए जब ड्रेनेज के चेंबर खोलकर लाइन को चेक किया गया तो वह चौक होने की वजह से भरी हुई थी। इसके बाद ड्रेनेज लाइन को साफ करने का काम शुरू किया गया ताकि गंदे पानी की समस्या हल हो सके।
अहिल्यापुरा में गंदा पानी आने की समस्या को जानने के लिए जब ड्रेनेज के चेंबर खोलकर लाइन को चेक किया गया तो वह चौक होने की वजह से भरी हुई थी। इसके बाद ड्रेनेज लाइन को साफ करने का काम शुरू किया गया ताकि गंदे पानी की समस्या हल हो सके।
डलना है पानी-ड्रेनेज की नई लाइन
हंगामे के बीच ड्रेनेज विभाग के कार्यपालन यंत्री गुप्ता ने लोगों को बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पानी और ड्रेनेज की नई पाइप लाइन डाली जाना है। अभी डली लाइन काफी पुरानी होने के साथ जर्जर हो गई। इस कारण गंदा पानी आने की समस्या हो रही है। जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद हंगामा करने वाले लोग शांत हुए और चेतावनी दी कि दो-चार दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चक्काजाम किया जाएगा।
हंगामे के बीच ड्रेनेज विभाग के कार्यपालन यंत्री गुप्ता ने लोगों को बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पानी और ड्रेनेज की नई पाइप लाइन डाली जाना है। अभी डली लाइन काफी पुरानी होने के साथ जर्जर हो गई। इस कारण गंदा पानी आने की समस्या हो रही है। जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद हंगामा करने वाले लोग शांत हुए और चेतावनी दी कि दो-चार दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चक्काजाम किया जाएगा।