पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दंगल उर्फ प्रेम पिता नका निवासी भीकनगांव, खरगोन है। दंगल सुरवा गांव में रालिया के यहां पर पिकअप गाड़ी चलाने का काम करता था। इस दौरान उसका वाहन मालिक की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक हफ्ते पहले खरागोन जिला छोड़कर इंदौर आ गए। यहां दोनों साथ में रहे। दंगल को सूचना मिली कि रालिया को पता चल गया कि वे दोनों इंदौर में है। इस बात से घबराकर दोनों सिमरोल थाना क्षेत्र में चोरल जंगल पहुंचे जहां दोनों ने साथ में जहर खा लिया। इस दौरान महिला की तबीयत बिगडऩे लगी। यह देख दंगल को लगा कि उसे कुछ नहीं हो रहा है और वह बच सकता है इसके चलते वह जंगल में लगे पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गया। महिला ने गंभीर हालत में ही डायल १०० को फोन कर घटना की जानकारी दी। महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दंगल के परिजन को शव सौंपा।