
प्रेम प्रसंग में मालकिन को भगा ले गया ड्राइवर, जंगल में जाकर उठाया खौफनाक कदम
इंदौर. खरगोन के भीकनगांव में पिकअप गाड़ी चलाने वाले ड्रायवर ने पहले तो वाहन मालिक की पत्नी से इश्क लड़ाया, बाद में उसे भागाकर सिमरोल के जंगल ले आया। यहां शुक्रवार को दोनों ने पहले तो जहर खाया। इसके बाद ड्राइवर को लगा कि वह बच सकता है तो वह फंदे पर झूल गया। यह देख प्रेमिका ने 100 डायल को कॉल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम दंगल उर्फ प्रेम पिता नका निवासी भीकनगांव, खरगोन है। दंगल सुरवा गांव में रालिया के यहां पर पिकअप गाड़ी चलाने का काम करता था। इस दौरान उसका वाहन मालिक की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों एक हफ्ते पहले खरागोन जिला छोड़कर इंदौर आ गए। यहां दोनों साथ में रहे। दंगल को सूचना मिली कि रालिया को पता चल गया कि वे दोनों इंदौर में है। इस बात से घबराकर दोनों सिमरोल थाना क्षेत्र में चोरल जंगल पहुंचे जहां दोनों ने साथ में जहर खा लिया। इस दौरान महिला की तबीयत बिगडऩे लगी। यह देख दंगल को लगा कि उसे कुछ नहीं हो रहा है और वह बच सकता है इसके चलते वह जंगल में लगे पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गया। महिला ने गंभीर हालत में ही डायल १०० को फोन कर घटना की जानकारी दी। महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दंगल के परिजन को शव सौंपा।
Published on:
13 Dec 2020 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
