इंदौर

VIDEO : स्मार्ट सिटी के जीआईएस सर्वे के लिए उड़ाया था ड्रोन, कब्रिस्तान में जा गिरा

कंपनी के कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर की पहचान, पुलिस ने लौटाया

इंदौरOct 16, 2019 / 05:02 pm

हुसैन अली

VIDEO : स्मार्ट सिटी के जीआईएस सर्वे के लिए उड़ाया था ड्रोन, कब्रिस्तान में जा गिरा

इंदौर. बुधवार सुबह शहर के एक कब्रिस्तान में मिला दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट स्मार्ट सिटी के कवरेज के लिए उड़ाया गया था। ड्रोन मिलने से सनसनी मच गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एयरक्राफ्ट को जांच के लिए थाने लाई थी। जांच में पता चला कि यह छोटा ड्रोन है। वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर ड्रोन डीआरपी में जमा कराया।
दोपहर में स्मार्ट सिटी कंपनी के कर्मचारी थाने पहुंचे और बताया कि ये ड्रोन स्मार्ट सिटी के कवरेज के लिए नेहरू स्टेडियम से उड़ाया था। कुछ तकनीकी खराबी आने से यह गिर गया। सीएसपी ज्योति उमठ ने इस बारे में अधिकृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन अहमदाबाद की कंपनी का है। वह यहां जीआईएस सर्वे का काम कर रहे हैं। कंपनी को ड्रोन वापस कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार श्यामाचरण शुक्ल नगर स्थित ईसाई कब्रिस्तान के पास कुछ बच्चे सुबह ११ बजे के करीब खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें वहां एक दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट पड़ा मिला। इतना बड़ा एयरक्राफ्ट देखकर बच्चे डर गए और अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दी। बच्चों से सूचना मिलने पर लोग कब्रिस्तान में दौड़े और एयरक्राफ्ट देखकर संयोगितागंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एयरक्राफ्ट को लेकर थाने ले आई। गौरतलब है कि दो दिन में इंदौर में मैग्नीफिसंट एमपी का आयोजन होने वाला है। बड़े घरानों के उद्योगपतियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ और अन्य मंत्री यहां रहेंगे। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच ड्रोन मिलने से पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.