scriptdrugs | ब्राउन शुगर-चरस तस्करी का गढ़ बनता इंदौर | Patrika News

ब्राउन शुगर-चरस तस्करी का गढ़ बनता इंदौर

locationइंदौरPublished: Oct 17, 2023 08:08:34 pm

पुलिस हेल्पलाइन पर प्रतिदिन मिल रही गोपनीय शिकायतें

ब्राउन शुगर-चरस तस्करी का गढ़ बनता इंदौर
इंदौर. ब्राउन शुगर और चरस तस्करी का गढ़ बन रहे इंदौर के लिए पुलिस ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। एक्टिव पैडलर्स का डाटा बैस तैयार करने के साथ गोपनीय शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। तकनीकी जांच के आधार पर देश-विदेश से ड्रग्स लाकर शहर में खपाने वाले बदमाशों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। जिन स्थानों पर नशे की पुडिय़ा बिक रही हैं, वहां पुलिस टीम तैनात की है। चुनाव नजदीक आते ही शहर में ड्रग्स की खपत अधिक होने की आशंका के लिए कई स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, बीते 4 साल में ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में पकड़ाए तस्करों की सूची तैयार की है। हर साल आरोपियों की संख्या और जब्त ब्राउन शुगर में इजाफा हुआ है। इससे अनुमान लगा सकते हैं कि शहर में किस पैमाने पर ड्रग्स बिक रही है। 500 ड्रग्स पैडलर्स की सूची बनाई है। पता लगाया जा रहा है कि इनसे कौन लोग जुड़े हैं, कहां सक्रिय हैं?
इन पर तकनीकी रूप से भी नजर रख रहे हैं। पकड़ाए आरोपियों में से 25 प्रतिशत बदमाश आदतन अपराधी हैं। जेल से छूटने के बाद वे फिर से यह अपराध करते हैं।
पैडलर्स से जुड़ रहे युवा
भागीरथपुरा, विजय नगर, खजराना, आजाद नगर, चंदन नगर क्षेत्र के युवाओं से पैडलर्स जुड़े हैं। नशे की लत लगाने के लिए पैडलर्स युवाओं को पहले कम दाम में नशे की पुडिय़ा देते हैं। जब युवा इसके आदी हो जाते हैं तो पुडिय़ा को कई गुना ज्यादा दाम में उन्हें बेचते हैं।
राजस्थान से आ रहा माल
पुलिस कार्रवाई में पता चला है कि ब्राउन शुगर राजस्थान के प्रतापगढ़ और डग क्षेत्र से इंदौर लाई जा रही है। ब्राउन शुगर, कोकिन व अन्य ड्रग्स मणिपुर से आ रही है। ब्राउन शुगर मामले में पुलिस ने सख्ती की तो तस्करों ने चरस बेचनी शुरू कर दी। बिहार बॉर्डर, नेपाल से चरस सप्लाय की बात सामने आई है।
देवास से धराया था बदमाश
हाल ही में बिहार के चरस तस्कर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा तो उसने बताया था कि देवास के बदमाश को प्रतिमाह 4 किलो से अधिक चरस सप्लाई की है। देवास का बदमाश भी पकड़ाया है। उससे जुड़े तीन से अधिक बदमाशों का पता लगा है। जल्द ही सभी पर कार्रवाई होगी। जानकारों का कहना है कि पुलिस ने जितनी मात्रा में ड्रग्स जब्त की है, उससे ज्यादा बदमाश इसे खपा चुके हैं।
जब्त ड्रग्स
वर्ष ब्राउन शुगर आरोपी
2020 281 ग्राम 13
2021 466 ग्राम 30
2022 करीब 1 किलो 60
2023 करीब 2.5 किलो 130 से ज्यादा
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.