जून में इंदौर से दुबई जाने का टिकट इस समय करीब पौने 12 हजार रुपये में मिल रहा है। खास बात यह है कि महज कुछ माह पूर्व ही दुबई के लिए टिकिट 60 हजार रुपये तक में बिक चुका है। हाल ये है कि यह किराया देश के कई बड़े शहरों से दुबई जाने वाली उड़ानों के समान ही हो गया है।
पिछले साल एक सितंबर से इंदौर एयरपोर्ट से हर बुधवार दुबई उड़ान की शुरुआत हुई थी। इसे बेहतर प्रतिसाद भी मिला था। दुबई जाने वाली उड़ान में सीटें ही नहीं मिल पाती थीं। बुधवार को जाने वाली उड़ान में शनिवार के पहले ही सभी सीटें बुक हो जाती थीं। इसका किराया भी 60 हजार रुपये तक पहुंच गया था।
एयरपोर्ट अधिकारी और एजेंट बताते हैं कि कोरोना मामलों में कमी आने के बाद यात्रियों का उत्साह चरम पर था. इसी साल मार्च से लागू हुए समर शेड्यूल में दुबई के लिए उड़ान को प्रति सोमवार कर दिया गया. पर अब इसका किराया काफी कम हो गया है। हाल ये है कि इंदौर से दुबई के लिए जून में महज 11,800 रुपये में सीट उपलब्ध है।
ट्रैवल एजेंटों के अनुसार इसका सबसे बड़ा कारण गर्मी है. दुबई में इन दिनों जबर्दस्त तापमान रहता है। इस वजह से लोग वहां जाने से बच रहे हैं। देश—प्रदेश में अभी गर्मी है जिसके कारण लोग ठंडे प्रदेशों या देशों में जाना पसंद करते हैं। यही कारण है कि कोई भी दुबई नहीं जाना चाह रहा जिससे उड़ान का किराया कम हो गया है. जुलाई के बाद से लोग दुबई के लिए दोबारा पैकेज बुक करने लगेंगे।