इंदौरPublished: Oct 27, 2022 04:56:04 pm
Ashtha Awasthi
सूखे मेवे की मिठाई 700 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक हैं...
इंदौर। दीपावली पर शहर में बनी मिठाइयों ने विदेशों तक अपनी चमक बिखेरी। इस बार शहर में करीब तीन करोड़ रुपए की मिठाइयों की बिक्री हुई। वहीं इंदौर की मिठाइयां एडवांस बुकिंग के जरिए महाराष्ट्र और गुजरात की कंपनियों से लेकर दुबई-सिंगापुर और लंदन में रहने वाले लोगों तक डिलीवर की गई। नमकीन और मिठाई एसोसिएशन के सचिव अनुराग बोथरा ने बताया कि इंदौर के प्रमुख कन्फेक्शनरी संस्थानों से करीब 1000 किलो मिठाइयां विदेश भेजी गई।