इंदौरPublished: Oct 14, 2021 04:04:34 pm
Ashtha Awasthi
शारजाह फ्लाइट बुधवार को दुबई जाने वाले शनिवार या सोमवार को लौट सकेंगे इंदौर
इंदौर। इंदौर से दुबई की साप्ताहिक उड़ान शुरू होने के बाद अब शारजाह फ्लाइट की घोषणा से यूएई आने-जाने वाले फ्रीक्वेंट फ्लायर्स में खासा उत्साह है। शारजाह की फ्लाइट से लोगों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब वापसी के लिए इंदौर या दुबई में पूरे सप्ताह का इंतजार नहीं करना होगा।