कबीटखेड़ी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से भानगढ़ मार्ग पर कान्ह नदी पर बना पुल अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो गया था। तकरीबन 60 वर्ष पहले बना यह पुल बरसात में लोगों के लिए मुसीबत बन जाता था, क्योंकि पुल से गुजरने वाले लोगों को घटना-दुर्घटना का डर बना रहता था। निगम पुल-पुलिया प्रकोष्ठ के इंजीनियरों ने पुल की जीर्ण-शीर्ण हालत देखकर नया बनाने का फैसला लिया। इसके बाद प्लानिंग की गई और पुल 5 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से नया बनाने का प्रस्ताव बनाकर मंजूरी ली गई। इसके बाद ड्राइंग-डिजाइन फाइनल कर टेंडर बुलाकर स्वीकृत किए गए। भानगढ़ पुल को तोडक़र फिर से बनाने की शुरूआत 1 नवंबर 2021 से की गई। पुल-पुलिया प्रकोष्ठ ने निर्माण कार्य शुरू किया और मियाद एक वर्ष रखी, लेकिन तय समय से पहले पुल तैयार कर दिया।
निगम इंजीनियरों ने साढ़े छह माह में निर्माण कार्य पूरा कर दिया। 200 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा पुल बनाया है। निर्माण पूरा होते ही पुल से ट्रैफिक शुरू हो गया है। बिना फीता काटे जनता वाहन लेकर गुजरने लगी है, क्योंकि निगम चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के कारण उद्घाटन नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पुल का उपयोग शुरू कर दिया। इस पुल से पूरी तरह से यातायात की आवाजाही शुरू हो गई है। इससे लोगों को राहत मिल रही है। निगम अफसरों का कहना है कि निगम चुनाव की आचार संहिता लागू नहीं होती तो इसका विधिवत लोकार्पण किया जाता। आचार संहिता लगने की स्थिति में पहले पुल को बंद रखकर निगम चुनाव को लेकर 17 जुलाई को परिणाम आने के बाद उद्घाटन कराने की प्लानिंग थी, मगर इसके पहले लोगों ने ही पुल पर से यातायात शुरू कर दिया।
