scriptबुवाई में बिलम्ब होने से दलहनों में 10 से 15 प्रतिशत तक भाव बढ़ने की संभावना | Due to the delay in sowing, the price of pulses is likely to increase | Patrika News

बुवाई में बिलम्ब होने से दलहनों में 10 से 15 प्रतिशत तक भाव बढ़ने की संभावना

locationइंदौरPublished: Jul 07, 2022 06:02:02 pm

कनाड़ा में अगले महीने से मसूर की कटाई शुरू होगी

बुवाई में बिलम्ब होने से दलहनों में 10 से 15 प्रतिशत तक भाव बढ़ने की संभावना

बुवाई में बिलम्ब होने से दलहनों में 10 से 15 प्रतिशत तक भाव बढ़ने की संभावना

इंदौर. देश के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में मानसून की बारिस का अभाव होने से दलहनों की बिजाई में देरी हो रही है। इससे उत्पादन प्रभावित हो सकता है। इसके मनोवैज्ञानिक असर से अगस्त तक दलहनों के दाम 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकते है। विशेषकों के अनुसार पिछले 15 से 30 दिनों के अंदर तुवर, उड़द तथा मसूर के दाम में 8 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। म्यांमार, मलावी एवं मोजाम्बिक जैसे निर्यातक देशों में भी दलहनों का भाव तेजी से बढ़ रह है, जिससे आयात महंगा बैठ रहा है। उत्पादक मंडियों में तुवर की आवक कमजोर पडऩे से व लेवाली बनी रहने से तुवर की कीमतें तेज बनी हुई है। कनाड़ा के पश्चिम भाग में अगले महीने से मसूर की नई फसल की कटाई तैयारी शुरू होने वाली है। क्षेत्रफल लगभग सामान्य रहा है और मौसम पिछले साल से बेहतर है। यदि आगे मौसम एवं बारिश की स्थिति अनुकूल रही तो उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकी है। खरीदार अगली फसल की प्रतीक्षा कर रहे हैं इसलिए मौजूदा स्टॉक की मसूर में कारोबार सुस्त पड़ गया है। चने में लेवाली का समर्थन मिलने से भाव तेज रहा। ऊपर में चना 4850 रुपए क्विंटल बिका।
दलहन- चना 4825 से 4850, विशाल 4500 से 4750, मसूर ६950 से 6975, मूंग 5800 से 6000, एवरेज 5०00 से 5500, तुवर सफेद नई 6550 से 6700, कर्नाटक 6700 से 6850, निमाड़ी 5500 से 6300, उड़द 6800 से 7100, मीडियम 5500 से 6700, नया गर्मी का उड़द 6900 से 7000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 5800 से 5900, मीडियम 6000 से 6100, बोल्ड 6200 से 6300, मसूर दाल मीडियम 7900 से 8000, बोल्ड 8100 से 8200, तुवर दाल सवा नंबर 8200 से 8300, फूल 8400 से 8500, बेस्ट तुवर दाल 8600 से 8800, नई बेस्ट 9100 से 9800, मूंग दाल मीडियम 7400 से 7500, बोल्ड 7600 से 7700, मूंग मोगर 8400 से 8500, बोल्ड 8600 से 8700, उड़द दाल मीडियम 8800 से 8900, बोल्ड 9000 से 9100, उड़द मोगर 9500 से 9600, बोल्ड 9700 से 9800 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (42-44) 11100, (44-46) 10900, (58-60) 10700, (60-62) 9500 रुपए।
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10000 से 11000, तिबार 8000 से 8500 , दुबार 7000 से 7500, मिनी दुबार 6500 से 7000, बासमती सेला 6500 से 9000, मोगरा 3500 से 6000, दुबराज 3500 से 4000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, परमल 2500 से 2650, हंसा सेला 2450 से 2650, हंसा सफेद 2350 से 2450, पोहा 3700 से 4100 रुपए क्विंटल बिका।

ट्रेंडिंग वीडियो