इंदौरPublished: Oct 18, 2023 12:25:21 pm
Ashtha Awasthi
वादे हैं वादों का क्या ? 5 साल में रटे-रटाए मुद्दे भी नहीं हुए पूरे
इंदौर। विधानसभा चुनाव के प्रचार का दौर शुरू हो गया है, उम्मीदवार बड़े बड़े वादे करने लगे है, कुछ अपने स्तर पर घोषणा पत्र की तैयारी कर रहे है। हालांकि जिस तरह के वादे किए जा रहे है, मुद्दें उठाए जा रहे है वह पहले के चुनावों में भी उठते रहे है। हर पांच साल में चुनाव आते है लेकिन मुद्दें अधिकांश पुराने ही रहते है, पहले के पूरे नहीं हो पाते है और नए सिरे से उन्हें लोगों के सामने रख दिया जाता है।