scriptduring the mp election 2018 ,BJP-Congress had made these promises. | 5 साल पहले भी चुनाव के समय भाजपा- कांग्रेस ने किए थे ये वादे , अभी तक नहीं हुए पूरे ! | Patrika News

5 साल पहले भी चुनाव के समय भाजपा- कांग्रेस ने किए थे ये वादे , अभी तक नहीं हुए पूरे !

locationइंदौरPublished: Oct 18, 2023 12:25:21 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

वादे हैं वादों का क्या ? 5 साल में रटे-रटाए मुद्दे भी नहीं हुए पूरे

hj.jpg
मध्यप्रदेश चुनाव 2023

इंदौर। विधानसभा चुनाव के प्रचार का दौर शुरू हो गया है, उम्मीदवार बड़े बड़े वादे करने लगे है, कुछ अपने स्तर पर घोषणा पत्र की तैयारी कर रहे है। हालांकि जिस तरह के वादे किए जा रहे है, मुद्दें उठाए जा रहे है वह पहले के चुनावों में भी उठते रहे है। हर पांच साल में चुनाव आते है लेकिन मुद्दें अधिकांश पुराने ही रहते है, पहले के पूरे नहीं हो पाते है और नए सिरे से उन्हें लोगों के सामने रख दिया जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.