script

खेल से जोडक़र युवाओं को अपराध से दूर करने में जुटी पुलिस

locationइंदौरPublished: Mar 02, 2019 09:59:04 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

द्वारकापुरी पुलिस की पहल, क्षेत्र के युवाओं के लिए थाना परिसर में बनाया वॉलीबॉल कोर्ट
 

police

police

इन दिनों खेल से जोडक़र युवाओं को अपराध से दूर करने में शहर की द्वारकापुरी थाना पुलिस जुट गई है। पिछलें कुछ दिनों से लगातार थाना परिसर में थाना स्टॉफ क्षेत्र के बच्चों को वॉलीबॉल खेल से जोड़ रहा है। ड्यूटी के बाद खाली समय में पुलिसकर्मी भी उनके साथ टीम के रूप में खेलते है। कई घंटे लगातार चल रहे इस खेल के थाना पुलिस को सकारात्मक परिणाम मिल रहे है। थाना पुलिस का मानना है बच्चों को खेल से जोडऩे से वे अपराधिक गतिविधियों से दूर होंगे बल्कि उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी वृध्दि होगी।
द्वारकापुरी थाने को खुले तीन वर्ष होने आए है। यहां का थाना स्टॉफ रात-दिन घट रहे अपराधों की समीक्षा व उन पर प्रभावी कार्रवाई में जुटा रहता है। पिछले कुछ दिनों से टीआई आरएनएस भदौरिया ने थाना परिसर में कुछ बदलाव कराए है। परिसर के जिस स्थान पर झाडि़यां व अटाला पड़ा था। वहां उन्होंने स्टॉफ के साथ मिलकर अस्थाई वॉलीबाल कोर्ट बनाने के लिए जमींन को रोलर से समतल कराया है। नई नेट व बॉल भी खरीदी गई है। शुरूआत में थाना स्टॉफ ने शाम के वक्त ड्यूटी खत्म होने के बाद यहां वॉलीबाल खेलना शुरू किया। इसके बाद टीआई ने वॉलीबॉल खेलने के लिए क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को आमंत्रित किया। परिणाम स्वरूप यहां रोजाना शाम ४ से ७ के बीच सुदामा नगर, द्वारकापुरी व निजी जिम में कसरत करने वाले युवा टीम बनाकर खेलने पहुंच रहे है। अब तक क्षेत्र के करीब ५० युवा थाना स्टॉफ से जुड़ गए है। खेल को ओर भी रोचक बनाने के लिए खाली समय में या फिर ड्यूटी खत्म होने के बाद पुलिसकर्मी, युवाओं की टीम के साथ मैच खेलती है। टीआई की माने तो परिसर में वॉलीबॉल खिलाने से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। जिसमें थाने स्टॉफ के साथ खेलने आने वाले युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास हो रहा है। उनका रूझान खेल की तरफ बढ़ रहा है। अब स्टॉफ इस खेल में क्षेत्र के उन इलाकों में रहने वाले बच्चों को भी जोडऩे में लगा है जो शाम होते ही अवैध गतिविधी में लिप्त हो जाते है।

ट्रेंडिंग वीडियो