तुर्की में भूकंप की तबाही दे रही चेतावनी, इंदौर के आसपास भी आए झटके
इंदौरPublished: Feb 20, 2023 06:24:51 pm
2001 में गुजरात कच्छ की तबाही के बाद भी लापरवाही जारी


तुर्की में भूकंप की तबाही दे रही चेतावनी, इंदौर के आसपास भी आए झटके
इंदौर, तुर्की में आए भूंकप की तबाही की तस्वीर अभी आंखों के सामने है। रविवार को इंदौर के समीप धार व बड़वानी क्षेत्र में केंद्रित हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए है। विश्लेषकों के अनुसार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भले ही 3 रही लेकिन शहर के आसपास तक इसकी आहट पहुंची है। पहले भी शहर के पश्चिम क्षेत्र में इस तरह की घटना हुइ है। लगातार चल रहे भूगर्भीय घटनाक्रम हमारे सिस्टम को सतर्कता की चेतावनी दे रहे हैं। हाइ राइज कल्चर की तरफ बढ़ने का सपना देख रहे महानगर में भूकंप रोधी स्ट्रक्चर के लिए सरकारी महकमे को कागजों के साथ मैदान पर मजबूत करने की दरकार है।