scriptED got one crore rupees. and shocking documents | ईडी के हाथ लगे एक करोड़ रु. व चौंकाने वाले दस्तावेज | Patrika News

ईडी के हाथ लगे एक करोड़ रु. व चौंकाने वाले दस्तावेज

locationइंदौरPublished: May 12, 2023 11:15:19 am

Submitted by:

Mohit Panchal

पूछताछ में मदद नहीं करने पर की गई सख्ती

ईडी के हाथ लगे एक करोड़ रु. व चौंकाने वाले दस्तावेज
ईडी के हाथ लगे एक करोड़ रु. व चौंकाने वाले दस्तावेज
इंदौर। जमीन के जादूगर सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी, दीपक जैन उर्फ मद्दा, मनीष शाहरा और मनीष खत्री के यहां छापामार कार्रवाई में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के हाथ एक करोड़ रुपए नकद और जमीन सहित कई दस्तावेज लगे हैं। एक जगह से तो न्यायालय केस संबंधित कई कागजात मिले हैं। इस बीच खबर है कि प्रतीक और सुरेंद्र संघवी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी खबर लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.