इंदौर

सहकारी संस्थाओं की गड़बड़ी की एफआइआर के सभी आरोपियों को ईडी ने किया तलब, कुछ संपत्तियां होंगी अटैच

पूछताछ के आधार पर आगे बढ़ रही जांंच, क्राइम ब्रांंच के केस की भी जानकारी मांंगी।

इंदौरMay 31, 2023 / 08:27 pm

shatrughan gupta

सहकारी संस्थाओं की गड़बड़ी की एफआइआर के सभी आरोपियों को ईडी ने किया तलब, कुछ संपत्तियां होंगी अटैच

इंदौर. पुलिस थानों में तीन साल में दर्ज हुई सहकारी संस्थाओं की जमीनों की गड़बड़ी की एफआइआर में जितने आरोपियों पर केस दर्ज हुए, उन सभी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। कुछ से पूछताछ हो गई है और उसके आधार पर दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही कुछ संपत्तियों को अटैच कराने की भी तैयारी है। ईडी ने शुरुआत में सिम्पलेक्स कंपनी, श्रीरामनगर गृह निर्माण संस्था व मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था की जमीनों की गड़बड़ी की जांच शुरू की थी। ईडी ने सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी, दीपक मद्दा, केशव नाचानी के ठिकानों पर सर्च भी की थी। तीन साल में पुलिस ने दीपक मद्दा, प्रतीक संघवी के साथ ही ओमप्रकाश धनवानी, दीपेश जैन, कमलेश जैन, नसीम हैदर, केशव नाचानी, जितेंद्र धवन, राजीव धमव, गुलाम हुसैन, रणवीरसिंह सूदन, दिलीप जैन, मुकेश खत्री, विमल लुहाड़िया, पुष्पेंद्र नीमा, जाकिर पटेल के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। संस्थाओं की जमीन की खरीदी-बिक्री को लेकर सभी आरोपी बने और कुछ जेल की हवा भी खा चुके हैं। इनमें से सुरेंद्र-प्रतीक संघवी के साथ ही ईडी की टीम अब तक दीपक मद्दा के रिश्तेदार दीपेश जैन, कमलेश नाचानी, जाकिर पटेल, नसीम से पूछताछ कर चुकी है, अन्य को भी अलग-अलग तारीखों पर तलब किया गया है।
कल्पतरु, त्रिसाला संस्था से जुड़े मामले की चल रही जांच
कल्पतरु, त्रिसाला संस्था से जुड़े मामलों की भी जांच चल रही है। कल्पतरु संस्था की जमीन की अफरा-तफरी में क्राइम ब्रांच ने हाल ही में केस दर्ज किया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच से एग्रीमेंट की जानकारी ली है। श्रीराम नगर संस्था की 15 एकड़ जमीन को लेकर कलेक्टर पहले कार्रवाई कर चुके हैं। कुछ अन्य जमीनों को ईडी अटैच करने की जल्द कार्रवाई करेगा, ताकि उनका दुरुपयोग न हो सके।

Home / Indore / सहकारी संस्थाओं की गड़बड़ी की एफआइआर के सभी आरोपियों को ईडी ने किया तलब, कुछ संपत्तियां होंगी अटैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.