Edible oil is cheap in MP Soybean oil price palm oil price peanut oil price
Edible oil is cheap in MP Soybean oil price palm oil price peanut oil price रक्षाबंधन के साथ शुरु हो रहे त्यौहारी सीजन के पहले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। एमपी में खाद्य तेल सस्ते हो गए हैं। करीब चार माह पहले खाद्य तेल के दामों में बड़ी गिरावट हुई थी। इसके बाद से ही तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं जिनमें अब कुछ और कमी आई है। प्रदेश के सबसे बडे इंदौर बाजार में सोया तेल के दाम घट गए हैं। इसे विदेशों से तेल की आपूर्ति और सोयाबीन उत्पादन बढ़ने का असर बताया जा रहा है।
मंगलवार को इंदौर में तेल की कीमतों में खासी कमी आई। सोयाबीन तेल के भाव घटकर 935 रुपए प्रति दस किलो पर आ गए। इधर पाम और मूंगफली तेल के दाम भी कम हुए। पाम तेल 973 रुपए और मूंगफली तेल 1530 से 1550 प्रति दस किलो बिका। मुंबई तेल की कीमत 1540 रुपए रही।
यह भी पढ़ें : एमपी में उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, बिजली बिल में मिली 311 करोड़ की छूट बाजार में तेल के भाव में नरमी की अनेक वजहें बताई जा रहीं हैं। इंदौर के खाद्य तेल कारोबारियों के अनुसार तेलों का आयात बढ़ रहा है, आपूर्ति भी बढ़ी है। अमेरिका, चीन, अर्जेंटीना सहित कई देशों में सोयाबीन का उत्पादन बढ़ गया है। विदेशों में तेल के दाम में आई नरमी का असर देश और इंदौर के बाजार पर भी पडा है। सोयाबीन तेल, पाम तेल और मूंगफली तेल के दामों में गिरावट हुई वहीं सोया तेल की लेवाली भी कमजोर रही।