आठ लाख का सोना, हर माह 21 हजार रुपए देने का लालच देकर 10 लाख ठगे
राजस्थान के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर
Published: May 22, 2022 11:39:55 am
इंदौर। खजराना पुलिस ने चिटफंड कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने हर माह 21 हजार रुपए और आठ लाख का सोना देने का झांसा देकर किसान परिवार से रुपए ऐंठ लिए और फिर कंपनी बंद कर दी। ठगाए परिवार ने पुलिस को शिकायत की है।
सीमा पति लक्ष्मण सोलंकी निवासी श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी खजराना की शिकायत पर अनिल बिरला, हर्ष, मुरलीधर बिरला सभी निवासी भीलवाड़ा राजस्थान और वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़त के परिजनों ने बताया कि वह किसान परिवार से हैं। आरोपी की चिटफंड कंपनी में उनके एक परिचित ने निवेश किया था, उन्हेें भी आरोपियों से मिलवाया। आरोपियों ने झांसा दिया कि 10 लाख रुपए निवेश करने पर आठ लाख रुपए का सोना और 21 हजार रुपए हर महीने देंगे। इस पर उन्होंने भी निवेश कर दिया। रुपए देने के बाद एक-दो बार तो रुपए दिए, लेकिन बाद में रुपए देना बंद कर दिया। इस पर आरोपी से संपर्क किया गया तो अपने एजेंट को भेजकर सोना देने की बात कही, लेकिन फिर कंपनी बंद कर दी। उन्हें यह यह लिखित में यह सब दिया था। इस पर पुलिस में शिकायत की है।
कई लोगों से की ठगी
पीडि़त परिवार का कहना है कि आरोपियों ने कंपनी बंद कर ली है, लेकिन उनके नंबर अभी चालू हैं। इंदौर में भी कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी की है। उनकी रिपोर्ट होने की जानकारी मिलने पर दूसरे फरियादी भी सामने आ सकते हैं।
वादा किया, अब कर रहे इनकार
डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की कंपनी ने लिखित में ठगाए पक्ष को रुपए देने का वादा किया था। इसके बाद रुपए देने से मना कर दिया। काफी समय तक पिडि़त परिवार को आरोपी झुलाते रहे।फिर कंपनी बंद कर दी। इस पर फरियादी ने शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी की चिंटफंड कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करलिया है और कार्रवाई कर रही है।

Chitfund Company
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
