इंदौर

Election 2019 : भाजपा को बहुमत से सेंसेक्स ने छुआ 40000 का आंकड़ा, रुपया भी हुआ मजबूत

एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद से शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई।

इंदौरMay 23, 2019 / 02:35 pm

हुसैन अली

Election 2019 : भाजपा को बहुमत से सेंसेक्स ने छुआ 40000 का आंकड़ा, रुपया भी हुआ मजबूत

इंदौर. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद से शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई। पहली बार सेंसेक्स 40000 व निफ्टी 12000 का लेवल पार किया। बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी, इन्फो आईटी शेयरों में जोरदार बढ़त मिली। इंदौर के आनंदराठी कमोडिटी एक्सचेंज में खासा उत्साह देखने को मिला।
आनंदराठी के अजय राठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 40000 का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। पिछले दिनों के मुकाबले 900 अंक सेंसेक्स चढ़ा, वहीं निफ्टी 12000 अंक पर पहुंच गया। मतगणना की शुरुआत के दौरान में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग को बढ़त मिलने से बैंकिंग बाजार में लेवाली का जोर रहा। शेयर बाजार में आई तेजी के साथ ही डॉलर रुपया विनिमय दर में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत होकर 69.40 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। आज कारोबार की शुरुआत के दौरान बढ़त दर्ज करने वाले शेयर में इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, लार्सन एंड टर्बो, पावर ग्रिड , यस बैंक, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक के शेयरों में 7% की तेजी आई। हालांकि वेदांता, ओएनजीसी, बजाज ऑटो और सन फार्मा के शेयरों में करीब 2% की गिरावट रही। नई सरकार बनने के साथ ही बाजार का रुझान अच्छा दिखाई दे रहा है, जिससे निवेशकों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.