scriptदीपावली पर हाथ में आया सिर्फ 21 रुपए का बिजली बिल तो खुश हो गए उपभोक्ता | Electricity bill of only 21 rupees came on hand on Deepawali | Patrika News

दीपावली पर हाथ में आया सिर्फ 21 रुपए का बिजली बिल तो खुश हो गए उपभोक्ता

locationइंदौरPublished: Oct 23, 2019 03:36:09 pm

150 युनिट तक के 21 से लेकर 400 रुपए तक बिल
सस्ती बिजली बिल पाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 9 लाख हुई

दीपावली पर हाथ में आया सिर्फ 21 रुपए का बिजली बिल तो खुश हो गए उपभोक्ता

दीपावली पर हाथ में आया सिर्फ 21 रुपए का बिजली बिल तो खुश हो गए उपभोक्ता

सुधीर पंडित @ इंदौर. इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत अधिकतम 150 यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ता अपना कम बिल देखकर चौंक गए। दीपावली पर 100 यूनिट खर्च करने वालों को 21 से 400 रुपए तक के बिल मिले। इस माह सस्ती बिजली पाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 9 लाख तक पहुंच गई है।
bijli bil
संबल योजना में इंदौर बिजली कंपनी के अधीन कुल 21 लाख उपभोक्ता थे। जो अब बढकर 30 लाख तक पहुंच गए है। इसमें बीपीएल, श्रमिकों को इसका लाभ मिल रहा था। कमलनाथ सरकार ने अब हर उस उपभोक्ता को सस्ती बिल देना शुरू कर दिया है जिनकी खपत कम हैं। सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 150 यूनिट तक खपत करने वालों को एक रुपए यूनिट पर बिल देना शुरू किया है। इसके तहत अगस्त अंत से लेकर सितंबर अंत तक की खपत के बिल जारी किए गए हैं। योजना के तहत ऐसे बिल भी अलग रंग के हैं। पीले रंग के बिल 150 यूनिट तक खपत करने वालों को जारी किए गए हैं। सामान्य टैरिफ का बिल सफेद रंग का दिया है। इस माह जारी हुए बिलों में 30 लाख बिल जारी किए गए हैं। सफेद बिल के 11 लाख बिल जारी हुए हैं जिनकी खपत 150 यूनिट से ज्यादा हैं। इंदौर शहर में 2 लाख 25 हजार पीले बिल जारी किए हैं। वहीं इंदौर ग्रामीण में इसकी संख्या एक लाख 60 हजार है। उज्जैन, धार, देवास में भी 2 लाख से ज्यादा उपभोक्ता को योजना का लाभ मिला है। औसतन 300 रुपए की सब्सिडी एक परिवार को मिली है। सरकार द्वारा करीब 90 करोड़ की सब्सिडी देना होगी।
electricity bil
योजना के लिए साफ्टवेयर में बदलाव
सरकार ने योजना अगस्त माह में शुरू की थी। एमडी विकास नरवाल ने बताया योजना के हिसाब से साफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। शासन के अनुसार ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी गई है। हर माह जिस उपभोक्ता की खपत 150 युनिट के अंदर होगी उसकी गणना साफ्टवेयर द्वारा हो जाएगी।
दीपावली पर मिला तोहफा
राज्य सरकार की ओर से पहला तोहफा बिजली उपभोक्ताओं को मिला है। कनाडि?ा रोड निवासी प्रवीण नामक उपभोक्ता की सिर्फ 21 यूनिट खर्च हुई तो उसका बिल 21 रुपए आया था वह चौंक गया। वहीं 150 यूनिट के आसपास खपत होने पर सिर्फ 450 रुपए बिल आने पर उपभोक्ता के चेहरे पर खुशी है।
योजना का लाभ हर उपभोक्ता को
प्रदेश सरकार की इंदिरा गृह ज्योति योजना में अब किसी भी उपभोक्ता के लिए कोई दस्तावेज जरूरी नहीं है। सिर्फ खपत 150 यूनिट तक होगी तो उसका बिल योजना के अनुसार आएगा। पहले ही माह में 30 लाख उपभोक्ता ने मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में योजना का लाभ लिया है।
मनोज झंवर, डायरेक्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो