scriptEngineer girl committed suicide by jumping from 9 storey building | 9 मंजिला इमारत से कूदी इंजीनियर युवती, दो दिन पहले ही हैदराबाद से सहेली के घर रहने आई थी | Patrika News

9 मंजिला इमारत से कूदी इंजीनियर युवती, दो दिन पहले ही हैदराबाद से सहेली के घर रहने आई थी

locationइंदौरPublished: Jan 01, 2023 04:52:38 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

सुसाइड नोट में लिखा दर्द, परिवार को नहीं बता पा रही थी बीमारी के बारे में....

indore.jpg

इंदौर. साल 2022 की आखिरी रात एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल 2023 के आगाज के जश्न में डूबी हुई थी वहीं इसी बीच इंदौर में एक इंजीनियर युवती ने 9 मंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना शहर के तुकोगंज इलाके की है। इंजीनियर युवती दो दिन पहले ही हैदराबाद से अपनी सहेली के घर पर रहने के लिए आई थी। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो इंग्लिश में लिखा हुआ है और उसमें युवती ने बीमारी व तनाव का जिक्र किया है। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है। पुलिस ने युवती के परिजन को सूचना दे दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.