scriptBreaking : ऋण माफिया के चार ठिकानों पर EOW का छापा, करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना, देखें VIDEO | EOW raid in sanjay dwiwedi office in indore | Patrika News

Breaking : ऋण माफिया के चार ठिकानों पर EOW का छापा, करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना, देखें VIDEO

locationइंदौरPublished: Jan 20, 2020 05:24:33 pm

विभिन्न बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार लगभग करोड़ों के ऋण लेने का मामला सामने आ रहा है

Breaking : ऋण माफिया के चार ठिकानों पर EOW का छापा, करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना, देखें VIDEO

Breaking : ऋण माफिया के चार ठिकानों पर EOW का छापा, करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना, देखें VIDEO

इंदौर. कर्ज माफिया संजय द्विवेदी के चार ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार छापे में करोड़ो रुपए मूल्य के ऋण दस्तावेज मिले हंै। धोखाधड़ी के बड़े मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। विभिन्न बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार लगभग करोड़ों के ऋण लेने का मामला सामने आ रहा है। चार अलग-अलग स्थानों पर चार उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई चल रही है।
दस्तावेजों की जब्ती और परीक्षण के लिए छापा मारा

डीएसपी अनिरुद्ध वाघिया ने बताया कि डीएस कैपिटल वेन्च्योर एडवाजरी कंपनी के नाम से ऑफिस संचालित किए जा रहे थे। यहां दस्तावेजों की जब्ती और परीक्षण के लिए छापा मारा गया है। ऑफिस संजय द्विवेदी द्वारा संचालित किए जा रहे थे। शिकायत मिली थी कि इनके और इनके रिश्तेदार-परिचितों द्वारा प्रॉपर्टी को बंधक बनाकर दस्तावेजों के जरिए बैंकों से करोड़ों रुपए का कर्ज लिया था। दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो