scriptफैक्ट्रियों पर एक साथ चार विभागों की कार्रवाई से मचा हड़कंप | EOW raids on Gutkha factories in Indore | Patrika News

फैक्ट्रियों पर एक साथ चार विभागों की कार्रवाई से मचा हड़कंप

locationइंदौरPublished: Jan 11, 2020 06:17:54 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

घटिया उत्पादन और कर चोरी की शंका में कार्रवाई। तीन स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई, सेंपल लेने के बाद फैक्ट्री सील।

फैक्ट्रियों पर एक साथ चार विभागों की कार्रवाई से मचा हड़कंप

फैक्ट्रियों पर एक साथ चार विभागों की कार्रवाई से मचा हड़कंप

इंदौर. मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार दोपहर चार विभागों ने घटिया उत्पादन और कर चोरी की शिकायत पर पान मसाला व गुटखा पाउच बनाने वाली दो फैक्ट्रियों सहित तीन स्थानों पर छापे मारे। खाद्य विभाग ने सेंपल लिए हैं। प्राथमिक जांच के बाद फैक्ट्री सील की। टीमें शनिवार को फिर वहां जांच करेगी। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के साथ स्टेट जीएसटी, बिजली कंपनी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू एसपी सुंदरसिंह कनेश ने बताया, कर चोरी कर लाखों की आर्थिक क्षति पहुंचाने की शिकायत पर विष्णु एसेंस फर्म (प्लॉट नं. 102-104, 109-111 सेक्टर ई सांवेर रोड) एवं वीएसएन प्रोडक्ट (औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड) की फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की। यहां विमल पान मसाला व गुटका तथा वी-1 ब्रांड का उत्पादन हो रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे। बिजली कंपनी ने फैक्ट्री में उत्पादन और बिजली बिल की जांच की। जीएसटी टीम स्टॉक चेक कर टैक्स चोरी की जांच कर रही है। विष्णु एसेंस फर्म अशोक डागा और अमित बोथरा की तथा वीएसएन प्रोडक्ट हरीश वैद्य और गोलछा की बताई जा रही है। टीमों ने एएए इंटरप्राइजेस न्यू गौरीनगर में भी जांच की गई। यह डीलरशिप फर्म है। गुटका व पान मसाला का वितरण करती है। यहां टैक्स और रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है। बताते हैं जहां फैक्टरी है, वहां पहले प्रिंटिंग यूनिट थी। बाद में गुटके का काम शुरू किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो