scriptEveryday wastage of lakhs of liters of water | लाखों लीटर पानी की हर रोज बर्बादी​, समझें आपके घर का ग​णित | Patrika News

लाखों लीटर पानी की हर रोज बर्बादी​, समझें आपके घर का ग​णित

locationइंदौरPublished: Mar 09, 2023 04:51:22 pm

Submitted by:

bhupendra singh

आरओ से व्यर्थ बह रहे लाखों लीटर पानी रोकने की कौन लेगा जिम्मेदारी, बड़ी आबादी बोरिंग के पानी पर निर्भर, इसे शुद्ध करने के लिए सबसे ज्यादा पानी बर्बाद

लाखों लीटर पानी की हर रोज बर्बादी​, समझें आपके घर का ग​णित
लाखों लीटर पानी की हर रोज बर्बादी​, समझें आपके घर का ग​णित
भूपेंद्र सिंह@इंदौर. साफ पानी पीने के लिए हर कोई प्रयास करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शहर में लाखों लीटर पानी पीने लायक बनाने में व्यर्थ हो रहा है। शहर की बड़ी आबादी बोरिंग के पानी पर निर्भर है। इस पानी को शुद्ध करने में सबसे ज्यादा पानी की बर्बादी होती है। नर्मदा और बोरिंग के पानी को पीने लायक बनाने के लिए हर तीसरे-चौथे घर में आरओ यानी रिवर्स ऑस्मोसिस सिस्टम लगा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.