Indore News : निष्कासित कांग्रेसियों में वापसी की जागी आस
इंदौरPublished: Feb 28, 2023 11:20:59 am
विधानसभा चुनाव देख विधायक संजय शुक्ला ने कांग्रेस नेता रफीक खान को दी एनओसी और कमल नाथ से मिलवाकर पार्टी में करवाया शामिल


Indore News : निष्कासित कांग्रेसियों में वापसी की जागी आस
इंदौर. सात माह से कांग्रेस से बाहर रहे रफीक खान की कल वापसी हो गई है। उनकी वापसी से अन्य निष्कासित कांग्रेसियों के भी वापस आने के रास्ते खुल गए हैं, जो शहर के बड़े नेताओं के जरिए निष्कासन खत्म कराने में जुट गए हैं। इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए रफीक की पार्टी में वापसी विधायक संजय शुक्ला ने कराई और साथ में भोपाल ले जाकर प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से भी मिलवाकर कांग्रेस में शामिल करवाया।