scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें – आज और कल 14317 एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त | express train canceled today and tomorrow | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें – आज और कल 14317 एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त

locationइंदौरPublished: Feb 29, 2020 09:08:28 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

यात्रा करने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर देखें…

Railways will run three special trains on Holi festival in khandwa

Railways will run three special trains on Holi festival in khandwa

इंदौर : रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस को लेकर 29 फरवरी और 1 मार्च को इंदौर से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (14317) निरस्त रहेगी। रेवले पीआरओ ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा लिए गए ब्लॉक के कारण 29 फरवरी और 1 मार्च को इंदौर से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (14317) निरस्त रहेगी। यह ब्लॉक गाजियाबाद-मेरठ, केंट-सहारनपुर सेक्शन पर लिया गया है।

ब्लॉक के दौरान मुजफ्फर नगर, बामनहेरी, रोहना कलाम और देवबंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। रेलवे के अनुसार ब्लॉक के कारण 28 फरवरी को 19325 इंदौर-अमृतसर ट्रेन निरस्त रही। 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 29 फरवरी को देहरादून से भी निरस्त रहेगी, जबकि 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से निरस्त रहेगी। इंदौर से तीन मार्च को जाने वाली 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित समय से डेढ़ घंटा देरी से रवाना होगी।

इधर, रेलवे ने होली के बाद कई ट्रेनों को मेंटीनेंस के चलते निरस्त करने की तैयारी भी की है। भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12349) 23 से 30 मार्च, 12350 ट्रेन 24 मार्च से 31 मार्च, ट्रेन नंबर 13007 हावड़ा-श्रीगंगा नगर तूफान एक्सप्रेस 15 मार्च से दो अप्रैल तक और वापसी की ट्रेन निरस्त रहेगी।
जबकि ट्रेन नंबर 13008 को 17 मार्च से चार अप्रैल तक, मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 17 मार्च से तीन अप्रैल तक, मधुपुर-आनंद विहार 24 से 31 मार्च, आनंद-विहार से मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 23 मार्च से 30 मार्च, ट्रेन नंबर 22465 मधुपुर-आनंद विहार हमसफर 19, 26 मार्च से दो अप्रैल, आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 18 मार्च, 25 मार्च से एक अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो