इंदौरPublished: Jul 21, 2023 06:50:25 pm
Shailendra Sharma
Social Media Reel जेल ससुराल, मौत महबूबा और हथकड़ी हमारा जेवर जैसे डायलॉग बोलते थाने के अंदर नजर आ रहे बदमाश...कुछ देर बाद सोशल मीडिया अकाउंट से रील की डिलीट....
Social Media Reel जेल ससुराल..मौत महबूबा और हथकड़ी हमारा जेवर...ये वो डॉयलॉग हैं जो फिल्मी स्टाइल में बोलते हुए बदमाशों ने इंदौर में एक पुलिस थाने के अंदर बनाई अपनी रील में कहे। थाने के अंदर रील बनाने के बाद बेखौफ बदमाशों ने इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस एक्शन में आई और रील बनाने वाले कुछ बदमाशों को पकड़कर थाने लाई जहां उनसे पूछताछ की गई।