मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग (International Trading) प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए नकली सर्वर बनाकर करोड़ों का फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिससे सैकड़ो लोगों से ठगी की गई है। पुलिस की छापेमारी में पता चला है कि कंपनी के एक्सिस बैंक अकाउंट से 20 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। कंपनी द्वारा ठगे गए 300 से ज्यादा लोगों पुलिस के पास पहुंचे है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।
इंदौर की विजय नगर थाना क्षेत्र में अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग में प्लेटिनम ग्लोबल और बीएनबी नाम की कंपनियो के दफ्तर है। कंपनी ग्राहकों को रकम कई गुना बढ़ाने का लालच देती थी। इसके लिए बाकायदा कंपनी ने एक फर्जी सॉप्टवेयर भी तैयार किया था। ये कंपनी जल्द ही क्रिप्टो करेंसी की तर्ज पर क्वीन कॉइन लॉन्च करने वाली थी।
पुलिस की कार्रवाई में विदेशी मुद्रा व्यापार के नाम पर लोगों को ठग रही कंपनी के 4 बैंक अकाउंट का पता चला है। फॉरेन ट्रेडिंग कंपनी देश लोगों से डॉलर में निवेश कराती थी। कंपनी का जो सर्वर को विदेश से रिमोट ऑपरेट किया जा रहा था। पुलिस को सर्वर ऑपरेट करने वाले को ट्रेस कर रही है। पुलिस ने मौके से महालक्ष्मी नगर के रहने वाले अनिल और उसके साथी हरदीप सलुने को गिरफ्तार किया है।
क्रिप्टो करेंसी की तर्ज पर क्वीन कॉइन
डीसीपी संपत उपाध्याय ने कहा कि इस गैंग का सरगना अतुल बिष्ट क्वीन कॉइन को फर्जी सर्वर के जरिए पूरे देश में संचालित करना चाहता था। कार्रवाई के बाद पुलिस के पास बड़ी संख्या में ठगी का शिकार हुए लोग पहुंचने लगे हैं। कंपनी के तार दुबई से जुड़े बताए जा रेह हैं। दुबई में बैठकर अतुल बिष्ट और मोनिका ही इस कंपनी का संचालन करते हैं। पुलिस दोनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर मौके से पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी बताया जा रहा है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते है।
पुलिस पड़ताल में पता चला है कि आरोपी अतुल बिष्ट कुछ समय पहले इंदौर आया था। उसने एक एडवाइजरी कंपनी इंदौर में शुरू की थी। अतुल ने शेयर मार्केट की तर्ज पर फर्जी सर्वर भी बनवाया जिससे ट्रेडिंग का पूरा बाजार अपने अनुसार दुबई से ऑपरेट करने लगा। जब लोग बड़ा निवेश कर देते तो उनकी प्रोफाइल डिलीट कर देता और पूरा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था।