scriptfake interpol officer caught in indore | करोड़ों का मामला निपटाने लाखों रुपए वसूले, फर्जी इंटरपोल अफसर पकड़ाया | Patrika News

करोड़ों का मामला निपटाने लाखों रुपए वसूले, फर्जी इंटरपोल अफसर पकड़ाया

locationइंदौरPublished: Nov 13, 2022 01:39:04 am

Submitted by:

shatrughan gupta

उद्योगपति के बेटे से ठगे साढ़े 3 लाख रुपए।

करोड़ों का मामला निपटाने लाखों रुपए वसूले, फर्जी इंटरपोल अफसर पकड़ाया
करोड़ों का मामला निपटाने लाखों रुपए वसूले, फर्जी इंटरपोल अफसर पकड़ाया
इंदौर. उद्योगपति के बेटे के करोड़ों के लेन-देन का विवाद निपटाने के लिए खुद को इंटरपोल का अधिकारी बताकर जालसाज ने ठगी की। करीब साढ़े 3 लाख रुपए नकद लिए और होटल में रुककर वहांं का भी लाखों रुपए का बिल जमा करवाया। एमआइजी टीआइ अजय वर्मा ने बताया, पीयूष पिता हेमंत नेमा निवासी केसरबाग रोड की शिकायत पर विपुल शैफर्ड मूल निवासी इलाहाबाद को गिरफ्तार किया है। पीयूष ने क्राइम ब्रांच में ठगी की शिकायत की थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.