करोड़ों का मामला निपटाने लाखों रुपए वसूले, फर्जी इंटरपोल अफसर पकड़ाया
इंदौरPublished: Nov 13, 2022 01:39:04 am
उद्योगपति के बेटे से ठगे साढ़े 3 लाख रुपए।


करोड़ों का मामला निपटाने लाखों रुपए वसूले, फर्जी इंटरपोल अफसर पकड़ाया
इंदौर. उद्योगपति के बेटे के करोड़ों के लेन-देन का विवाद निपटाने के लिए खुद को इंटरपोल का अधिकारी बताकर जालसाज ने ठगी की। करीब साढ़े 3 लाख रुपए नकद लिए और होटल में रुककर वहांं का भी लाखों रुपए का बिल जमा करवाया। एमआइजी टीआइ अजय वर्मा ने बताया, पीयूष पिता हेमंत नेमा निवासी केसरबाग रोड की शिकायत पर विपुल शैफर्ड मूल निवासी इलाहाबाद को गिरफ्तार किया है। पीयूष ने क्राइम ब्रांच में ठगी की शिकायत की थी।