scriptVIDEO : गार्डन में प्रेमी जोड़ों के बनाए आपत्तिजनक वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर रहे थे फर्जी पत्रकार | fake journalist make video of lover in meghdoot garden | Patrika News

VIDEO : गार्डन में प्रेमी जोड़ों के बनाए आपत्तिजनक वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर रहे थे फर्जी पत्रकार

locationइंदौरPublished: Jan 25, 2020 03:48:09 pm

विजय नगर पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को किया गिरफ्तार
मोबाइल से मिले कई वीडियो और फोटो

VIDEO : गार्डन में प्रेमी जोड़ों के बनाए आपत्तिजनक वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर रहे थे फर्जी पत्रकार

VIDEO : गार्डन में प्रेमी जोड़ों के बनाए आपत्तिजनक वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर रहे थे फर्जी पत्रकार

इंदौर. विजय नगर पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। वे मेडिकल स्टोर संचालक को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस जांच में पता चला कि वह मेघदूत पार्क में प्रेमी जोड़ों के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। उनके मोबाइल से फोटो और वीडियो मिले हैं।
पुलिस ने अनुसार नितिन पिता अभय जैन निवासी सूर्यदेव नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। टीआई तहजीब काजी ने बताया कि नितिन की स्कीम 54 में मेडिकल की दुकान है। यहां पर इमरान खान निवासी खिजराबाद और आदित्य शर्मा उनकी दुकान पर आए थे। अपने आप को अधिमान्य पत्रकार बताकर फोटो- वीडियो निकाले और 50 हजार रुपए की मांग की। आरोपितों का कहना था कि उन्होंने कई दुकानों को बंद करा दिया है। इस पर संचालक ने रुपए देने की हामी भरी और पांच हजार रुपए देकर बाद में बाकी के रुपए देने की बात कही थी। इस पर आरोपित तैयार हो गए।
साथी के माध्यम से पुलिस को सूचना

उसने अपने साथी के माध्यम से पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चेनल की आईडी और कार्ड मिले हैं। जब उनके मोबाइल चेक किए गए तो उसमें लड़कियों के फोटो और वीडियो थे। इस पर पूछताछ की गई तो आरोपितों ने कबूला है कि वह मेघदूत गार्डन के आसपास घूमते रहते और वहां पर एकांत में बैठने वाले लडक़े-लड़कियों के फोटो ले लेते थे। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर उनसे रुपए छीन लेते थे। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो