scriptमहाराष्ट्र-राजस्थान की यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट 10-15 हजार में | fake marksheet and certificate maker on remand | Patrika News

महाराष्ट्र-राजस्थान की यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट 10-15 हजार में

locationइंदौरPublished: Sep 14, 2021 05:40:07 pm

फजी मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने वाला रिमांड पर

महाराष्ट्र-राजस्थान की यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट 10-15 हजार में

महाराष्ट्र-राजस्थान की यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट 10-15 हजार में


इंदौर. तिलकनगर इलाके में कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने फर्जी मार्कशीट व फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के मामले में रिमांड पर लिया है। आरोपी देशभर की यूनिवर्सिटी में कोर्स कराने के लिए फॉर्म भरवाता और फिर फर्जी मार्र्कशीट जारी कर देता था। महाराष्ट्र, राजस्थान की यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट आरोपी बनाकर देता था।
हाल ही में एक व्यक्ति ने इंस्टिट्यट के जरिए कोर्स करने का फॉर्म भरा था। संस्था की ओर से उसे मार्कशीट दी गई। संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से मार्कशीट की ऑनलाइन जानकारी ली तो रिकॉर्ड नहीं मिला तो पुलिस को शिकायत कर दी। तिलकनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, केस के आधार पर छानबीन कर मुख्य आरोपी सतीश गोस्वामी पिता उमाशकर गोस्वामी निवासी व्यासफला जूनीइंदौर को पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने तिलकनगर में आरोपी के इंस्टिट्यूट के ऑफिस पर छापा मारकर छानबीन की। वहां से 7 कम्प्यूटर मॉनीटर, 6 सीपीयू, 2 प्रिंटर, 14 फर्जी सर्टिफिकेट, 50 मार्कशीट के कोरे कागज व एक मोबाईल फोन, 2 रजिस्टर (जिसमे फर्जी सर्टिफिकेट बनाये हुये कुल 554 नामो का उल्लेख है, जब्त किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी 4-5 वर्षो से 10 वी,12वी, स्नातक की फर्जी मार्कशीट बनाने का कार्य कर रहा था। आरोपी द्वारा महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ हायर सेकेण्डरी एजुकेशन, राजस्थान बोर्ड, विलियम केरी युनिवर्सिटी, मेवाड युनिवर्सिटी, सनराईस युनिवर्सिटि, संघाई युनिवर्सिटी, डीआरसीबी रमन युनिवर्सिटी, ओपीजीएस युनिवर्सिटी, एसआरके युनिवर्सिटी, आईसेक्ट युनिवसिटी, आरकेडीएफ युनिवर्सिटी आदि के फर्जी सर्टिफिकेट बनाये जाते थे। परीक्षा फॉर्म भरवाकर फर्जी मार्कशीट जारी कर देता था या फिर कई लोगों को सीधे 10-15 हजार रुपए लेकर फर्जी मार्कशीट व सर्टिफिकेट जारी किए। आरोपी द्वारा कुल 554 लोगो फर्जी संर्टिफिकेट बनाये जाकर लगभग 1.5 करोड रूपये कमाने की बात सामने आए है। जिन यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्कशीट जारी की गई पुलिस उन्हें सूचना दे रही है। जो लोगों ने फर्जी मार्कशीट बनवाई उनकी भी तलाश की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो