script

पढ़ाई के लिए घर से बहाना कर मुंबई भागी लडक़ी, बोली- परिवार की हालत ठीक नहीं, मुझे पढ़-लिखकर बनना है काबिल

locationइंदौरPublished: Oct 06, 2019 04:30:52 pm

डीआरएम की सूचना के बाद अलर्ट हुआ आरपीएफ
दाहोद आरपीएफ ने अवंतिका एक्सप्रेस से उतारा

 

पढ़ाई के लिए घर से बहाना कर मुंबई भागी लडक़ी, बोली- परिवार की हालत ठीक नहीं, मुझे पढ़-लिखकर बनना है काबिल

पढ़ाई के लिए घर से बहाना कर मुंबई भागी लडक़ी, बोली- परिवार की हालत ठीक नहीं, मुझे पढ़-लिखकर बनना है काबिल

इंदौर. पढ़ाई जुनून और परिवार की खराब माली हालत ने एक नाबालिग लडक़ी को घर छोडऩे पर मजबूर कर दिया। लडक़ी बहाना बनाकर घर से निकली और सीधे इंदौर स्टेशन पहुंच गईं। जब तक परिजनों को कुछ पता चलता मुंबई के लिए अवंतिका एक्सप्रेस में रवाना भी हो गई, लेकिन डीआरएम की सतर्कता के चलते दाहोद आरपीएफ ने लडक़ी को सकुशल दाहोद स्टेशन पर उतार लिया। देर रात परिजन भी दाहोद के लिए रवाना हो गए।
must read : video : मंत्री पटवारी ने कहा – मैंने माफी नहीं मांगी…मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं

जानकारी के अनुसार मेघदूत नगर की किशोरी पढऩे की बात को लेकर परिजनों से नाराज हो गई थी। दरअसल परिवार की हालत ठीक नहीं है और किशोरी बेहतर पढ़ाई चाहती थी। इस बात को लेकर शनिवार दोपहर को किशोरी कॉपी-किताब लेने के बहाने से घर से निकली और सीधे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इसके बाद मुंबई जा रही अवंतिका एक्सप्रेस के एस-1 में सवार हो गई। इधर, जब घर पर किशोरी नहीं पहुंची तो परिजन यहां-वहां खोजने लगे। फिर सूचना मिली की किशोरी रेलवे स्टेशन गई है। इसके बाद डीआरएम आरएन सुनकर को सूचना दी गई। डीआरएम सुनकर ने तत्काल सभी आरपीएफ थाने पर फोटो भेजकर अलर्ट कर दिया।
must read : रात 2 बजे फेसबुक लाइव कर पिता पर लगाया मारपीट का आरोप, पिता बोले- तांत्रिक के चक…

दाहोद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि डीआरएम कार्यालय से मिली सूचना के बाद इंदौर से आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस चेक की गई। ट्रेन के एस-१ कोच में किशोरी सकुशल मिल गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। देर रात परिजन स्टेशन से किशोरी को ले गए।
must read : बेटी को स्कूल बस में बैठाते ही इस मां ने खो दिया दो साल का बेटा, मासूम की दर्दना…

मुंबई जा रही थी

जानकारी के अनुसार किशोरी पढ़ाई के लिए मुंबई में रह रहे अपने चाचा के पास जा रही थी। किशोरी के पास रेलवे टिकट भी नहीं था।

ट्रेंडिंग वीडियो