scriptLIVE VIDEO : कंट्रोल रूम में पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, झूमाझटकी के बीच पुलिस ने छीना केरोसिन और जहर | family try to suicide in police control room indore | Patrika News
इंदौर

LIVE VIDEO : कंट्रोल रूम में पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, झूमाझटकी के बीच पुलिस ने छीना केरोसिन और जहर

पड़ोसी पर मकान हड़पने की कोशिश का लगाया आरोप
 

इंदौरJan 28, 2020 / 01:14 pm

हुसैन अली

LIVE VIDEO : कंट्रोल रूम में पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, झूमाझटकी के बीच पुलिस ने छीना केरोसिन और जहर

LIVE VIDEO : कंट्रोल रूम में पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, झूमाझटकी के बीच पुलिस ने छीना केरोसिन और जहर

इंदौर. मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक परिवार ने आत्मदाह करने की कोशिश की। उनका आरोप था कि पड़ोसी से 2.5 लाख रुपए कर्ज लिया था। अब वह उनका मकान हड़पने की कोशिश कर रहा है। सभी जगह शिकायत कर ली, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए अब आत्मदाह के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है।
मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हो रही जनसुनवाई में सुरेश तिवारी अपनी बेटी अदिति तिवारी और अंजलि तिवारी के साथ पहुंचे। बाहर परिसर में पुलिसकर्मियों ने उनसे परेशानी पूछी तो वे कुछ असहज दिखे। वे अपनी जेब में कुछ छिपा रहे थे। पुलिस अफसरों से उन्होंने आवेदन मांगा तो जेब को कंसकर पकड़े रहे।
LIVE VIDEO : कंट्रोल रूम में पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, झूमाझटकी के बीच पुलिस ने छीना केरोसिन और जहर
इस पर शक हुआ तो पुलिसकर्मियों ने तलाशी लेने की कोशिश की। इस पर परिवार ने झूमाझटकी शुरू कर दी और साथ लाए घासलेट को शरीर पर उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। परिवार से पुलिस ने केरोसिन और जहर को छीन लिया।
ये लगाए आरोप

इसके बाद परिवार को अंदर लेकर गए और उनकी परेशानी सुनी। परिवार की लड़कियों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले गुणवत जैन और संध्या जैन से वे लोग काफी परेशान है। बड़ी बहन की शादी में उनसे २.५ लाख रुपए कर्ज लिया था। अब तक ब्याज समेत ६ लाख ३५ हजार रुपए चुका चुके हैं।
LIVE VIDEO : कंट्रोल रूम में पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, झूमाझटकी के बीच पुलिस ने छीना केरोसिन और जहर
आरोप है कि माता-पिता के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर पड़ोसी ने मकान के कागज पर साइन ले लिए और अब वह हमें बाहर निकालने पर आमादा है। पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी अब बच्चियों को स्कूल आने-जाने में भी धमकी देता है। कलेक्टर और पुलिस को कई बार शिकायत की लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने भी परिवार से बात कर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है।

Home / Indore / LIVE VIDEO : कंट्रोल रूम में पूरे परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश, झूमाझटकी के बीच पुलिस ने छीना केरोसिन और जहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो