इंदौर

प्राणियों के पानी पर किसानों का डाका

अपै्रल शुरू होते ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। तेज गर्मी के साथ गर्म हवा चलने लगी है। ऐसे में तहसील के जल स्त्रोत भी तेजी से रित रहे है। तहसील के तालाबों में इतना पानी बचा है कि ग्रामीण और मवेशियों की जरूरत पूरी हो सके। लेकिन कुछ किसान अपने स्वार्थ के लिए मोटर लगाकर इन तालाबों को सूखाने में लगे हुए है। अब जल संसाधन विभाग ने बिजली कंपनी को पत्र लिखकर किसानों को सिंचाई के लिए दिए गए अस्थाई कनेक्शन बंद करने के लिए कहा है, ताकि तालाबों में पानी बचा रहे।

इंदौरApr 23, 2022 / 09:06 am

Sanjay Rajak

प्राणियों के पानी पर किसानों का डाका

डॉ. आंबेडकर नगर(महू).
हाल ही में जल संसाधन विभाग ने मप्र विद्युत वितरण कंपनी मानपुर को पत्र लिखा है। जिसमें तालाबों से सिंचाई के लिए जिन किसानों ने अस्थाई कनेक्शन लिए है, उनका कनेक्शन बंद करने को कहा है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेश मिश्रा ने बताया कि अधिकांश तालाबों में पानी निम्न स्तर पर पहुंच गया है। इसलिए अब सिंचाई के लिए यहां का पानी लेना ठीक नहीं है। क्योंकि यह पानी मवेशियों और ग्रामीणों की जरूरत पूरा करने के लिए है। इस संबंध में बिजली कंपनी को पत्र लिखकर किसानों को दिए गए अस्थाई कनेक्शन बंद करने के लिए कहा गया है।
चोरल डेम से 51 गांव की बुझती है प्यास

चोरल डेम का पानी सिंचाई के लिए नखेरी डेम में शिफ्ट किया जाता है। फरवरी माह तक नहर चलाने के बाद पानी बंद कर दिया जाता है। इसके बाद चोरल डेम का पानी आस-पास के 51 गांव में पेयजल के लिए उपयोग होता है। वर्तमान में चोरल डेम में पर्याप्त पानी है। नाहर खेड़ी तालाब से पहले मानपुर नगरीय क्षेत्र में पेयजल भेजा जाता था। नर्मदा लाइन आने के बाद यहां का पानी उपयोग नहीं किया जाता है।
ग्रामीण और मवेशियों के जरूरी

तहसील में चायड़ीपुरा, कालीकिराए, खेड़ीपियोद, हासलपुर, यशवंत नगर, बरगोन, रामपुरिया, कोटियाझिरी,
बडग़ोदा, नखेरी, भाटखेड़ी, हरसोला आदि ग्रामीण अंचल में तालाब बने हुए है। वर्तमान में यहां इतना पानी बचा हुआ है, जिससे ग्रामीणों की जरूरत और मवेशियों को पानी मिल सके। इसलिए इन तालाबों के पानी को सिंचाई के उपयोग नहीं लिया जाना चाहिए। इन सभी तालाबों में वर्तमान में निम्नस्तर पर पानी है।
मानपुर टीआई ने नहीं लिखी रिपोर्ट

्रएसडीएम राजेश मिश्रा ने बताया कि यशवंत नगर स्थित तालाब पर अवैध रूप से मोटरों से पानी सिंचाई के लिए लिया जा रहा था। जब कार्रवाई के लिए गए तो कुछ किसानों ने विवाद कर कर्मचारियों को भगा दिया। इसके बाद कर्मचारी शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करवाने के लिए मानपुर टीआई पहुंचे। लेकिन यहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। टीआई विजय ङ्क्षसह सिसोदिया ने बताया कि इस तरह की शिकायत आई है। आवेदन ले लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Home / Indore / प्राणियों के पानी पर किसानों का डाका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.