इस दौरान उसने मेरे खाते से करीब 4 लाख रुपए निकाल लिए। यह पीड़ा है किशनगंज निवासी सोहनलाल वेद की। वे कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे और अधिकारियों को अपना हाल बताया। अधिकारियों ने उन्हें रुपए दिलवाने का आश्वासन दिया है। हालांकि इस सप्ताह जनसुनवाई में बड़े अधिकारी मौजूद नहीं रहे।
बच्चे की स्कूल फीस हो माफ
अखण्ड नगर निवासी रेखा कामले ने बताया, शासन की योजना से बेटे पीयूष को पहली से 8वीं तक सेंट गिरी स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा मिल पाई। यह स्कूल 8वीं तक ही है। मैं घरों में बर्तन-पोछा करके परिवार का पालन पोषण करती हूं। अब उसे किसी अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाना चाहती हूं। लेकिन फीस के रुपयों के अभाव में बेटे का भविष्य खराब हो जाएगा। उसने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।
पति के इलाज के लिए मांगी राशि
राखी दुबे ने बताया, पति सुरेन्द्र प्रसाद दुबे को लीवर से संबंधित बीमारी है। एमवायएच अस्पताल में इलाज जारी है। उनका स्वास्थ्य अत्यंत खराब है, मैं मजदूरी करके परिवार चला रही हूं। घर में एक दिव्यांग बेटा और बेटी हैं। उसने मांग की कि पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाए। साथ ही परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए और हमें गरीबी रेखा की सूची में दर्ज किया जाए।