विजय नगर टीआइ तहजीब काजी ने बताया, छठी कक्षा की छात्रा मंगलवार को घर से बिना बताए चली गई थी। परिजन ने थाने में सूचना दी। टीम ने संभावित स्थान पर तलाशी के साथ थाना क्षेत्र के करीब 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बच्ची आखिरी बार खजराना चौराहे की तरफ जाती दिखी। बच्ची को तलाशते सुबह के चार बज गए। पुलिस रिश्तेदारों के घर भी पहुंची।
आखिरी उम्मीद लिए पुलिस टीम सुबह उसकी स्कूल पहुंची तो बच्ची यूनिफार्म में परीक्षा देती दिखी। बच्ची के परीक्षा देने तक टीम वहीं रूकी रही। जब बच्ची बाहर आई तो टीम उसे थाने लेकर पहुंची। यहां पूछताछ में उसने चौंकाने वाली बात बताई। बच्ची ने बताया कि उसके पिता और दादी आए दिन उससे मारपीट करते हैं। इससे परेशान होकर वह घर से निकलकर सहेली के घर पहुंची थी। बच्ची कहने लगी कि उसे पढऩा है। इस वजह से वह सहेली के घर से परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंची थी।