इंदौर पुलिस को कुछ महीने पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी जब उसने ऑनलाइन ठगी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले का हुआ खुलासा हुआ था। इंदौर पुलिस ने एफबीआई से संपर्क कर कई नागरिकों के पैसे वापस दिलाए और ऑनलाइन फ्रॉड ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में इनवेस्ट से पहले हो जाएं सतर्क, यहां एक लड़की ने 368 लोगों को लगा दिया 5 करोड़ का चूना
FBI ने जताया आभार
पूरे मामले की पड़ताल के दौरान इंदौर पुलिस और एफबीआई के बीच लगातार संपर्क बना हुआ था। जांच में बेहतर सहयोग के लिए एफबीआई के अधिकारियों ने इंदौर के कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें- कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर युवती से रेप, पैसे भी ऐंठे, शर्तें न मानने पर चाचा को भेज दिए फोटो
23 लोगों को पुलिस ने दबोचा
करीब डेढ़ साल पहले फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने खुद को अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी विभाग का अफसर बताकर अमेरिकी नागरिकों को डरा-धमकाकर उनसे करोड़ों रुपयों की वसूली की थी। फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद विजय नगर और लसूड़िया पुलिस ने करीब 23 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने खुद को अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी विभाग का अफसर बताते हुए लोगों को ड्रग्स ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, एंटी नेशनल एक्टिविटी जैसे मामलों का डर दिखाकर पैसे वसूले थे। 100 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने एम्बेसी में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
बारिश होने से यहां लोगों को मिली गर्मी से राहत, देखें वीडियो