Indore News : नगर निगम के फीस बढ़ाने से लोगों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
इंदौरPublished: May 27, 2023 11:02:49 am
बजट में प्रावधान कर परिषद से दिलाई मंजूरी और कल से लागू किया नया नक्शा शुल्क, खाली खजाना भरने के लिए राजस्व बढ़ाने की कवायद


Indore News : नगर निगम के फीस बढ़ाने से लोगों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
उत्तम राठौर इंदौर. नगर निगम बिल्डिंग परमिशन शाखा ने नक्शे की फीस बढ़ा दी है। इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। शुल्क बढ़ाने को लेकर प्रावधान बजट में ही कर दिया गया था, जो कि पिछले दिनों हुई निगम की परिषद में पास हुआ। परिषद से बजट पास होने के बाद नया नक्शा शुल्क कल से लागू कर दिया गया। राजस्व बढ़ाकर निगम का खाली खजाना भरने के लिए शुल्क बढ़ाया गया है।