एडिशनल डीसीपी जोन-१ जयवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक ४ फरवरी को कृष्णाबाई २८ पति गोविंद निवासी गुरुकुल कॉलोनी लुनियापुरा के अंधे कत्ल में आरोपी वीरेंद्र पिता भगवानसिंह लोधी निवासी भुलना, भानगढ़ जिला सागर को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए टीआइ नरेंद्र सिंह रघुवंशी की टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब १०० सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले। जिस घर में हत्या हुई वहां के ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले ज्ञान सिंह से पूछताछ की गई। उसने बताया की आरोपी उसके साथ पूर्व में बर्नी बनाने वाली कंपनी में काम करता था। उसने फुटैज में कैद आरोपी के बारे मेें बताया की वह राजशाही चाकलेट कंपनी में अपने छोटे भाई के साथ काम करता है। जानकारी मिलने के बाद टीम उसके छोटे भाई तक पहुंची। वहां पता चला की आरोपी ५ फरवरी को सागर स्थित घर चला गया है। तत्काल टीम ने उसे वहां पहुंच पकड़ा।
बैग से चाकू निकालकर मारा
टीआइ ने बताया, आरोपी वीरेंद्र लोधी ने बताया की उसने घटनादिनांक को सब्जी काटने के दो चाकू खरीदे थे। इसमें एक चाकू वह परिचित को देने वाला था। वह जिस कंपनी में काम करता था वहां उसे ९ हजार तनख्वाह मिलती थी। लुनियापुरा में रहने वाले ज्ञानसिंह से वह दूसरी कंपनी में १३ हजार तनख्वाह में काम करने के संबंध में बातचीत करने पहुंचा था। अधिकांश उसे ज्ञानसिंह पहली मंजिल पर खड़ा दिखता था। इस वजह से वह पहली मंजिल स्थित घर पर पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा। इस दौरान कृष्णाबाई निवासी नेपाल ने दरवाजा खोला और बाहर आते ही नेपाली भाषा में चिल्लाकर विरोध करने लगी। इस दौरान आरोपी ने विवाद बढऩे पर बैग से सब्जी वाले चाकू निकालकर महिला के पेट में घोंपकर भाग निकला। आरोपी की निशानदेही से घटनादिनांक को पहने कपड़े, जूते, चाकू जब्त किया है।
टीआइ ने बताया, आरोपी वीरेंद्र लोधी ने बताया की उसने घटनादिनांक को सब्जी काटने के दो चाकू खरीदे थे। इसमें एक चाकू वह परिचित को देने वाला था। वह जिस कंपनी में काम करता था वहां उसे ९ हजार तनख्वाह मिलती थी। लुनियापुरा में रहने वाले ज्ञानसिंह से वह दूसरी कंपनी में १३ हजार तनख्वाह में काम करने के संबंध में बातचीत करने पहुंचा था। अधिकांश उसे ज्ञानसिंह पहली मंजिल पर खड़ा दिखता था। इस वजह से वह पहली मंजिल स्थित घर पर पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा। इस दौरान कृष्णाबाई निवासी नेपाल ने दरवाजा खोला और बाहर आते ही नेपाली भाषा में चिल्लाकर विरोध करने लगी। इस दौरान आरोपी ने विवाद बढऩे पर बैग से सब्जी वाले चाकू निकालकर महिला के पेट में घोंपकर भाग निकला। आरोपी की निशानदेही से घटनादिनांक को पहने कपड़े, जूते, चाकू जब्त किया है।