scriptसैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया | fight against Corona | Patrika News

सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया

locationइंदौरPublished: Mar 24, 2020 12:11:28 pm

Submitted by:

Anil Phanse

व्यापारी एसोसिएशन ने की पहल

online1.jpg

,,

धार । कोरोना वायरस से डरना नहीं लडऩा होगा। साफ.-स्वच्छ रहना होगा। उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए मुसद्दीपुरा व्यापारी एसोसिएशन ने अपने सभी प्रतिष्ठानों पर सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया। सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि इस महामारी से सभी नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन द्वारा बताए गए सुरक्षा के इंतजामों का सम्मान करते हुए अलर्ट रहें। कोतवाली थाना प्रभारी सतनामसिंहजी भी मौजूद थे। सभी व्यापारियों को वायरस से सतर्कता बरतने के तौर पर सैनिटाइजर की बॉटल बांटी और व्यापारी सदस्यों से अनुरोध किया कि अपने-अपने प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहकों से सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर ही प्रवेश कराएं। एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बाशंकर गहलोत, संरक्षक नवीन जैन, उपाध्यक्ष संजय पावेचा, जुगल खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष मनीष सोलंकी, शरद कटारिया और संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे। इसी तरह शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय चिमनगंज थाने के पास में रोग प्रतिरोधक काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. जेपी चौरसिया ने बताया कि देश में गंभीर रूप से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार इस के लिए एक अलग से इकाई बनाई गई है। जिसके प्रभारी डॉ. प्रियेश दीक्षित हैं। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओपी शर्मा एवं आरएमओ डॉ. हेमंत मालवीय के अनुसार अब तक सैकड़ों लोगों को काढ़ा तथा अन्य आवश्यक औषधियां प्रदान की गई हैं। आगामी दिवसों में भी निरंतर इन औषधियों व काढ़े का वितरण प्रात: 9 से दोप 1 बजे तक प्रतिदिन चिकित्सालय में किया जाएगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो