ये हुआ मामला
शहर के चंदन नगर में शुक्रवार शाम को दोनों ही दलों के लोग प्रचार के लिए निकले, यहां किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए, पहले तो बात कहासुनी तक रही, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया, इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की, बताया जा रहा है कि एक दूसरे के बीच लात घूंसे चले, इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को काफी देर तक थाने पर बैठाया, इसके बाद समझाने पर मामला शांत हुआ, ये मामला वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा नेता महेश चौधरी और कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के समर्थकों के बीच हुआ।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने इंदौर में पार्टी से निकाल बाहर किए कई नेता, जारी हुई लिस्ट
इस मामले में चंदन नगर पुलिस ने समझाईश देकर छोड़ा, आपको बतादें कि कांग्रेस नेता गोलू की पत्नी प्रीति अग्निहोत्री चुनावी मैदान में हैं। गोलू अग्निहोत्री को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वे बागी हो गए थे और उन्होंने निर्दलीय नामांकन भर दिया था, इस बार नगर निगम के चुनाव में उनकी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसके प्रचार में वे खुद भी लगे हैं।