scriptमंत्री का रिश्तेदार बतानेवाले युवक पर FIR, गृहमंत्री के नाम की दे रहा था धौंस | FIR against youth who claimed to be relative of homeminister mishra | Patrika News

मंत्री का रिश्तेदार बतानेवाले युवक पर FIR, गृहमंत्री के नाम की दे रहा था धौंस

locationइंदौरPublished: Sep 23, 2021 08:35:31 am

Submitted by:

deepak deewan

गृहमंत्री का रिश्तेदार बताने वाले पर केस दर्ज

FIR against youth who claimed to be relative of homeminister mishra

FIR against youth who claimed to be relative of homeminister mishra

इंदौर. प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में जबरिया प्रवेश करने की कोशिश करनेवाले को पुलिस ने पकड़ा है. वह खुद को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दामाद बता रहा था. गृहमंत्री का रिश्तेदार बनने वाले इस युवक पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। युवक मंदिर खुलने से पहले ही प्रवेश करना चाहता था। जब गार्ड ने उसे रोका तो विवाद करने लगा. इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

यह घटना बुधवार सुबह करीब 5:00 बजे की है। एक युवक कार से उतरा और सीधे मंदिर में प्रवेश करने लगा. यहां तैनात गार्ड ने युवक को बताया कि मंदिर खुलने का समय सुबह 6:00 बजे का है। इससे पहले कोई मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। इसपर युवक विवाद करने लगा. स्थिति खराब होने लगी तो मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।

महंगा हुआ हवाई सफर, रिकार्ड स्तर पर पहुंचे टिकिटों के दाम

mantri.jpg

थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक युवक का नाम अतुल तिवारी है. अतुल इंदौर की ही मथुरा कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। वह खुद को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बताते हुए रौब झाड़ने की कोशिश करते हुए मंदिर में प्रवेश करना चाह रहा था। थाना प्रभारी द्वारा इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई।

काम नहीं आई सिंधिया के नाम की धौंस, रिटायर्ड आइएएस अफसर पर हुई FIR, देखें video

खदान के गंदे पानी में फेंक दी गणेश प्रतिमाएं

खुद को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बताने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत युवक की कुंडली खंगालने का काम शुरु करवा दिया. अधिकारियों के निर्देश के बाद युवक की पहचान की गई। पता चला कि उसने अपनी पहचान ही गलत बताई थी। इसके बाद अतुल तिवारी पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ में लगी हुई है.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84deag
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो