scriptनशेड़ी १५० फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, डेढ़ घंटे तक छकाता रहा फिर नीचे उतरकर बोला-भूख लगी है… | Fire brigadedid not come even after calling the police | Patrika News

नशेड़ी १५० फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, डेढ़ घंटे तक छकाता रहा फिर नीचे उतरकर बोला-भूख लगी है…

locationइंदौरPublished: Jan 22, 2022 12:05:38 am

पुलिस के बुलाने पर भी नहीं आई फायर ब्रिगेड और निगम की टीम

नशेड़ी १५० फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, डेढ़ घंटे तक छकाता रहा फिर नीचे उतरकर बोला-भूख लगी है...

नशेड़ी १५० फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, डेढ़ घंटे तक छकाता रहा फिर नीचे उतरकर बोला-भूख लगी है…

इंदौर. भमोरी में शुक्रवार दोपहर शराब एक युवक के सिर चढ़कर बोली। कैलाश दोपहर ढाई बजे करीब १५० फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर बैठ गया। पुलिस ने नीचे बुलाया तो दो बार थोड़ा नीचे आया और फिर ऊपर चला गया। वहां करतब करता रहा। कौतूहलवश भीड़ जमा हो गई। इस दौरान बड़ी लापरवाही भी सामने आई कि पुलिस के बार-बार बुलाने पर भी फायर ब्रिगेड व नगर निगम की टीम नहीं पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाता रहा और फिर चार बजे के करीब खुद ही नीचे उतर आया। पुलिस से बोला-भूख लगी है। मुझे खाना दो। युवक को बगैर कार्रवाई के ही पुलिस ने छोड़ दिया।
दृश्य -१
शुक्रवार दोपहर युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। लोगों का ध्यान गया तो पुलिस को सूचना दी। पहले 2-3 सिपाही पहुंचे लेकिन युवक १५० फीट ऊंचाई पर था, जिससे बात नहीं हो पाई। इस बीच आसपास भीड़ बढऩे लगी। लोग वीडियो बनाने लगे। लोगों को देख युवक करतब दिखाने लगा। इधर, पुलिस टीम ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगी रही। कुछ देर बाद एसआइ केशवसिंह कुशवाह पहुंचे। वायरलेस सेट पर उन्होंने फायर ब्रिगेड व नगर निगम टीम को भेजने के लिए आग्रह किया। बार-बार कॉल किया, कुछ फोन भी लगाए लेकिन कोई आया नहीं।
दृश्य -२
टॉवर पर चढ़ा युवक दो बार थोड़ा नीचे आया और फिर ऊपर चला गया। नीचे भीड़ तमाशा देखती रही। शाम करीब 4 बजे युवक नीचे उतरने लगा। वह ऊंचाई पर करतब करने लगा, जिससे प्रत्यक्षदर्शी और पुलिस आशंकित हो गई कि कहीं गिर न जाए। लेकिन कुछ देर करतब के बाद वह नीचे उतर आया।
दृश्य – ३
युवक नशे में था। उसकी शिनाख्त कैलाश सिसौदिया (४०) निवासी प्रकाशचंद्र सेठी नगर के रूप में हुई। नशे में थाने पहुंचते ही बोला, भूख लगी है खाना खिलवा दो। पुलिस ने खाना खिलवाया। एसआइ ने पूछताछ की तो बोला मैं मरना चाहता हूं। जेल जाने पर कहने लगा, पुलिस अफसर मुझे सलाम ठोंकते है।
हत्या का है आरोपी
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि कैलाश वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है। 2-3 महीने पहले ही जमानत पर छूटा है। नशे का आदी है। पुलिस परिजनं को बुलाकर उनके सुपुर्द करना चाहती थी। उसे बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो